छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से दुर्ग जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प हो गई जिला अस्पताल दुर्ग, शास्त्री अस्पताल सुपेला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, धमधा, निकुम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, वैशाली नगर, रिसाली,अहिवारा, सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी नही चली, आप्रेशन के प्रयोजन कोआगे बढा दिया गया, पूरे जिले में नवजात शिशुओं का टीकाकरण नही हुआ,लैब टैक्नीशियन के हड़ताल पर रहने पर खून पेशाब ओर रक्त की अन्य जांच नहीं हो पाई , मलहम पट्टी रोज मर्रा की नहीं हो सकी है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हम सभी हड़ताल के पक्षधर नहीं है लेकिन सरकार ओर प्रशासन हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नही लिया है हम चौबीस घंटे सात दिवस अतिआवश्यक सेवा करते हैं 13 माह का एक कैलेंडर वर्ष में वेतन दिया जाना चाहिए, सभी स्वास्थ्य कैडर की वेतन विसंगति दूर कर केंद्रीय वेतनमान दिया जाए, नर्सिंग संवर्ग को धुलाई भत्ता 500 रुपये प्रति माह देने, रेडिएशन भत्ता बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी भत्ता बढ़ाने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का मानदेय 25000 करने, जीवन दीप समिति के कर्मचारियों को कलेक्टर दर ओर नियमित करना, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी को समान कार्य समान वेतन देने सहित अन्य मांगों पर स्वास्थ्य कर्मचारी सडक पर बैठे रहे मांगों के सर्मथन में सभा को अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला, पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश सिंह ठाकुर, पेंशन संघ के राकेश तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता संभागीय अध्यक्ष अजय नायक जिला सचिव खिलावन चंद्रकार, जिला महामंत्री लक्ष्मी कांत धोटे उप प्रातांध्यक्ष प्रमेश पाल, प्रांतीय सचिव मोहन राव, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज नर्सिंग प्रकोष्ठ श्रीमती जैकलीन डान, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष केशव दास बंजारे , श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव,शास्त्री अस्पताल सुपेला की अध्यक्ष सुशील सिंह, बीईटीओ प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक बी एल वर्मा, जिला अस्पताल दुर्ग के संयोजक राघवेंद्र साहू, नर्सिंग प्रकोष्ठ की श्रीमती मंजू राय, भूपेश उपाध्याय, सीएचओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष भोज देशमुख,दीप शिखा,थानेशव साहू,रोशन सिंह,धनी राम ठाकुर,एम आर शेख,दीपक गायकवाड़,के वेंकटेश्वर राव,संजय सिंह ,,शंकर टंडन, सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *