उतई ।शासकीय माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला पाऊवारा में बच्चों का प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश हिरवानी कृषि सभापति जनपद पंचायत दुर्ग, विशेष अतिथि संरपंच वामन साहु, प्राचार्य सुनील यादव, उपसरपंच दीपक साहू, पालक शिक्षण समिति अध्यक्ष होमन साहू, प्रधानपाठक लक्ष्मी साहु, मोहन साहु थे। कार्यक्रम में शाला विकास समिति द्वारा सभी कक्षा पहली से लेकर पांचवीं के बच्चों को स्कूल बैग, गणवेश, पाठ्यपुस्तक बांटकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पालक के साथ साथ शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक मिलेश्वर देशमुख, संध्या मिश्रा, प्रीति गेडाम, सीमा साहु, छाया देशमुख, रेणुका देशलहरा, तारिणी साहू, सीमा चन्द्राकर उपस्थित थे।