उतई ।नगर गोंडवाना समाज उतई मे मातृशक्तियों व कन्या शक्तियों की संयुक्त बैठक गोंडवाना युवा प्रभाग के नेतृृत्व में श्री बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें नगर गोंडवाना समाज में महिला पदाधिकारीयों की नियुक्ति की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से नगर महिला गोंडवाना समाज की अध्यक्षा सरोज ठाकुर, उपाध्यक्ष वैदिका ठाकुर, महासचिव माया ठाकुर, सहसचिव के पद पर डामिन ठाकुर की नियुक्ती की गई ।
नवनियुक्त महिला पदाधिकारीयों को समाज के लोगो ने व वरिष्ठ बहादुर सिंह नेताम, हरिशंकर ठाकुर, अमरसिंह, रामदयाल ठाकुर, पार्षद संतोषी कुंजाम, योगेश ठाकुर , जितेश नीलेश व इस अवसर पर रूखमणी, पुष्पा,पंकज, दानेश्वर, भरतभूषण, रीना, डॉली, दीक्षा, ने बधाई दी।