उतई ।नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 हथखोज पारा उतई में सीसी रोड निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना व श्रीफल तोड़कर किया गया सीसी रोड निर्माण कार्य लगभग 12 लाख की राशि से किया जाएगा ।
सभी ने मिलकर वार्ड क्रमांक 14 व नगर पंचायत उतई में विकास की अविरल धारा बहाने के लिए दुर्ग ग्रामीण के विधायक छत्तीसगढ़ शासन में गृह लोक निर्माण धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का विनम्र आभार व्यक्त किया उनके मार्गदर्शन में हमारा छेत्र निरंतर विकास कर रहा है। इस दौरान वार्ड पार्षद प्रहलाद वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर नेताम पार्षद विरेन्द्र गोस्वामी सूरता सिंह एल्डरमैन प्रेमनारायण साहू विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू वरिष्ठ साथी मुकेश साहू धनंजय नेताम टिकेश्वर ठाकुर कैलाश देवांगन अविनाश यादव तरुण हेडाऊ सतीश विश्वकर्मा संतराज चंदू पटेल संगीता रजक नयन ठाकुर नीलेश साहू भुनेश्वरी साहू दिनेश साहू पोशन साहू ओमेंश्वरी ठाकुर खोमन पटेल सुनीता विश्वकर्मा नेम विश्वकर्मा विनय साहू नरेंद्र देवांगन चंद्रशेखर साहू शर्मा जी तेजस साहू प्रकाश साहू सोनाल संबंधित ठेकेदार एवं वार्ड वासी उपस्थित थे.