पाटन। रायपुर फुंडा मुख्य मार्ग में आज मोतीपुर एक कैप्सूल हाईवा ट्रक की चपेट में आने से एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो थे। घायलों को नाजुक स्थिति में इलाज के लिये अस्पताल ले गए थे जहां एक की मौत होने की जानकारी मिली है।
मृतक ग्राम भांठागाव के निवासी की रूप में पहचान की गई है मौके पर मृतक के परिजन के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है। ग्रामीणों में सड़क हादसा को लेकर काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों की रफ्तार में लगाम कसने स्पीड ब्रेकर की मांग एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिये जाने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।
देखिये वीडियो…..
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कैप्सूल हाइवा वाहन क्रमांक CG07 BL 7726 की चपेट में मोटर सायकिल क्रमांक CG07 BX 2942 में सवार लोग ट्रक की टक्कर से बीचों बीच आ गए जिससे मोटरसाइकिल में सवार एक बच्चे का वही पर मौत हो गया जबकि एक आदमी इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया। अन्य घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।