रायपुर, अशोक सदन कृष्णा नगर डगनिया में बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन के पदाधिकारियों की आहूत बैठक में पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने विधिवत घोषणा के साथ चुने गए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष -निर्मला शर्मा, प्रभारी- -मृणालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष -आशा शर्मा तथा लीला रहंगडाले, महासचिव- संतोषी जैतवार तथा वैजयंती चतुर्वेदी, सचिव- खिलेश्वरी जायसवाल, दमयंती ठाकरे, प्रीति मिश्रा, सह सचिव- -सुनीता मेश्राम, रागिनी राजपूत, दीप्ति सरवैया , संगठन सचिव- आशा चंद्राकर ,शोभा तिवारी, दिव्या शुक्ला का सर्वसम्मति से चयन किया गया। संचालन जोन प्रभारी मृणालिनी मिश्रा तथा आभार जोन अध्यक्ष निर्मला शर्मा ने किया।