रायपुर जोन बेटी बचाओ मंच के पदाधिकारियों का पुनर्गठन— निर्मला शर्मा अध्यक्ष घोषित,,

रायपुर, अशोक सदन कृष्णा नगर डगनिया में बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन के पदाधिकारियों की आहूत बैठक में पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने विधिवत घोषणा के साथ चुने गए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष -निर्मला शर्मा, प्रभारी- -मृणालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष -आशा शर्मा तथा लीला रहंगडाले, महासचिव- संतोषी जैतवार तथा वैजयंती चतुर्वेदी, सचिव- खिलेश्वरी जायसवाल, दमयंती ठाकरे, प्रीति मिश्रा, सह सचिव- -सुनीता मेश्राम, रागिनी राजपूत, दीप्ति सरवैया , संगठन सचिव- आशा चंद्राकर ,शोभा तिवारी, दिव्या शुक्ला का सर्वसम्मति से चयन किया गया। संचालन जोन प्रभारी मृणालिनी मिश्रा तथा आभार जोन अध्यक्ष निर्मला शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *