तैराकी की पाठशाला में प्रदेश के 1 हजार से अधिक तैराकों ने सीखा तैराकी का गुर

उतई । छत्तीसगढ़ फिन एसोसिएशन द्वारा the world largest swimming डे का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया। बिलासपुर जिला के रेलवे स्विमिंग पूल में 50 प्रतिभागी शामिल हुए इनको हेमंत परिहार और सहायक कोच शंकर पांडे ने तैराकी की पाठशाला का आयोजन किया। इसी प्रकार रायपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में संचालक पुष्पकांत चंद्राकर और प्रमोद फरिकार द्वारा संपन्न कराया गया । इसी प्रकार दुर्ग जिले में भी nspcl भिलाई और शाह इनडोर स्विमिंग पूल मे नंदा साहू ने 25 बालक व बालिका को प़शिक्षण दिया एवं शंकराचार्य हॉस्पिटल के तरणताल में भी लगभग 100 प्रतिभाग तैराकी की पाठशाला में जिसमें हनु नाग और हिरामन रावत ने सभी प्रतिभागी को तैराकी की जानकारियां स्वयं पानी में तैर कर बताएं। कोच ऋषभ राजपूत द्वारा समुद्र और तलाब में तैराकी क अनुभव बताया स्विमिंग पूल के संचालक अखिलेश्वर चंद्राकर और फिनस्विमिंग के अध्यक्ष अजय गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद और तैराकी को अपने जीवन में हिस्सा के रूप में शामिल करने से शरीर स्वस्थ और शक्तिशाली रहेगा। पूरे विश्व मैं तैराकी की पाठशाला का आयोजन 22 जून को किया जाता है। प्रदेश में यह आयोजन प्रथम वर्ष है जिसमें प्रदेश के लगभग 1000 प्रतिभागी ने लाभ उठाया यह जानकारी छत्तीसगढ़ फिन स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव तामेश्वर धंधोरी ने जानकारी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *