**बेमेतरा(सुनील नामदेव) – कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह द्वारा स्टांप विक्रेता योगेश पुरी गोस्वामी पिता दामोदरपुरी के द्वारा संचालित क्लासिक फोटो कॉपी की दुकान को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है कलेक्टर बेमेतरा को लगातार यह शिकायत आ रही थी कि स्टांप विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर स्टांप की बिक्री की जा रही है जिसकी जांच हेतु एसडीएम सुरुचि सिंह ने अपनी टीम के साथ क्लासिक फोटो कॉपी दुकान पर दबिश दी जिसमें यह पाया गया कि स्टांप विक्रेता द्वारा संचालित दुकान का लाइसेंस प्रभा गोस्वामी के नाम पर है लेकिन संचालन योगेश के द्वारा किया जाता है आवेदक द्वारा किसी भी व्यक्ति को स्टाफ की मूल्य से अधिक मूल्य पर स्थान बेचा जाता है तथा ₹10 के स्टांप को किसी को भी नहीं है बोल कर भगा दिया जाता है और में एक ही व्यक्तियों को थोक में बेचा जाता है स्टांप विक्रेता द्वारा प्रशासन द्वारा भेजे गए व्यक्ति को ₹10 का स्टांप नहीं है बोलकर भगा दिया गया जबकि उसके पास ₹10 का स्टांप उपलब्ध था शिकायतकर्ता आवेदक कोई स्थल पर बुलाया गया तथा उसके कथन लिया गया दुकान संचालक द्वारा स्वयं किसी प्रकार का उसके बावजूद भी रेवेन्यू तथा रसीदी टिकट का विक्रय किया जाता है विक्रेता द्वारा पूर्व में किसी भी प्रकार के टिकट का वितरण नहीं किया जाना बताया गया लेकिन टीम के द्वारा जांच करने पर उनके पास से लगभग 200 नग टिकट जप्त की गई इसके पूर्व भी बेमेतरा शहर में स्टांप विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था तथा सभी स्टांप विक्रेताओं को नोटिस देकर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने एवं लाइसेंस मूल्य #jiooffer करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन योगेश पुरी द्वारा किसी भी प्रकार के लाइसेंस स्टार्ट अप स्टांप मूल्य बचपन नहीं किया गया था और ना ही अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार किया गया था आगामी आदेश तक के लिए दुकान को सील कर दिया गया उक्त कारवाही में राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक ओमान देश को प्रेम प्रकाश तिवारी चंद्रशेखर खरे तथा पटवारी अभिषेक मलिक तथा विजेंद्र वर्मा शामिल रहे
योगेश पुरी गोस्वामी के द्वारा अधिक दर पर स्टांप टिकट बेचने के कारण एसडीएम सुरूचि सिंह आईएएस ने दुकान को सील किया
