उतई ।अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम डुंडेरा के शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक व हायर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन एवं स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी ने योग प्रशिक्षण का लाभ किया।प्रशिक्षक अन्नपूर्णा रेड्डी द्वारा प्रशिक्षण की शुरुवात की गई जिसके बाद क्रमश सभी आसनों व प्राणायाम का विधि और लाभ को बताते हुए अभ्यास कराया गया,अंत मे योग शिविर को समापन की ओर ले जाते हुए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों,ग्रामीण व विद्यार्थियों को संकल्प कराया कि निरंतर योग को अपने जीवन मे शामिल करेंगे।शिविर का आभार प्रदर्शन स्कूल समन्वयक पुरषोत्तम सपहा ने क़ियाम कार्यक्रम में नगर निगम रिसाली के एल्डरमेन तरुण बंजारे,वार्ड 36 पार्षद रोहित धनकर,शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनेश मानिकपुरी,विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू प्रभारी प्राचार्य संजय जस्सी,प्रधान पाठक द्वय बीआर खेवार बिमला ठाकुर,आयुर्वेदिक डॉ जागृति चंद्राकर,व्याख्यता रिंकुरानी धर, प्रहलाद वर्मा,किरण देशमुख,मनोज कुमार,रमा अग्निहोत्री,त्रिलोचन कुमार,प्रियंका वर्मा,नेहरू सोनवानी,लक्ष्मी साहू,इसरत बानो, नीलकमल साहू,टिकेश्वर रजक,परमेश्वर ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।