पाटन। दुर्ग से पाटन मुख्य मार्ग में ग्राम पतोरा के पास दो हाइवा गाड़ियों की आज दोपहर करीब 12 बजे जोरदार भिड़ंत हुई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। उक्त मार्ग में हर दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने कई जगहों के मिडिल कट को बंद भी किया गया था। उसके बाद भी दुर्घटना में कमी नही हो रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवा क्रमांक सी जी 07 BB, 0694 गाड़ी डामर फैक्ट्री से डामर लोडिंग के लिए पाटन की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी हाइवा गाड़ी दुर्ग की तरफ जा रही थी। एक्सीडेंट का कारण दुर्ग से पाटन की तरफ आ रही हाइवा गाड़ी रॉन्ग साइड से आने के कारण बताया जा रहा है। एक गाड़ी के चालक को पैर में गंभीर चोट आई है। राहगीरों की मदद से उसे मौके पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उतई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।