रायपुर। पुरानीबस्ती महामाया मंदिर सार्वजनिक न्यास समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण सप्ताह का आज भव्य शोभायात्रा के साथ आगाज होगा। धर्मप्रिय श्रद्धालुओं से न्यास समिति ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव व्यास नारायण तिवारी तथा न्यासी पं विजय कुमार झा ने बताया है कि आज सोमवार को प्रातः 9 बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा अमीन पारा थाना, लिली चौक, लोहार चौक, लाखे नगर चौक, सारथी चौक होते हुए आजाद चौक, तात्यापारा, कंकालीपारा से प्राचीन ऐतिहासिक कंकाली मठ स्थित कंकाली तालाब से कलश में जल ग्रहण कर शीतला मंदिर बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा वापस लौटेगी। तत्पश्चात गौरी गणेश, कलश नवग्रह पूजन, पीठ पूजन के साथ श्रीमद् देवीभागवत का आगाज होगा। प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे से संध्या 6 बजे तक प्रवचनकर्ता ब्रह्मचारी डॉ इंदुभवानंद शास्त्री शंकराचार्य मठ के द्वारा देवी भागवत का रसपान श्रद्धालुओं को कराया जावेगा। न्यास समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीषण गर्मी की स्थिति में कूलर, पंखा तथा बारिश की स्थिति में वाटरप्रूफ पंडाल मंदिर प्रांगण में व्यवस्था किया गया है। इसलिए अनेक जन्मों के पुण्य, पितरों के आशीर्वाद से ऐसे दिव्य एवं भव्य महायज्ञ में शामिल होने का पुण्य फल प्राप्त होता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से इस महान यज्ञ में शामिल होने की अपील की गई है।