भारतीय जनता पार्टी का बेमेतरा विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय शामिल हुये

बेमेतरा(सुनील नामदेव) – कृषि उपज मंडी प्राँगण बेमेतरा में भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा विधानसभा स्तरीय संयुक्त तरा शहर मण्डल,ग्रामीण मण्डल,बेरला मण्डल,भीभौरी मण्डल से उपस्थित हुए…केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के विचार से मोदी सरकार जनकल्याण राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में अकल्पनीय कार्य किये हैं जो ऐतिहासिक रहा इसके उत्साह में और इन कार्यो को योजनाओं के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है बेमेतरा में प्रदेश संगठन से आये मुख्यप्रवक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय जी अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी जी के ये 9 साल बेमिसाल रहे हैं मोदी जी ने इन 9 वर्षों में ऐसा कोई वर्ग क्षेत्र नही जिसमें उनके लिए कार्य नही किये हो चाहे देश की अर्थव्यवस्था हो देश की सीमा सुरक्षा का विषय हो या आंतरिक सुरक्षा हो या देश की सेना को सशक्त करने का विषय हो अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी भारत का सम्मान बढ़ाने का कार्य किये हैं आज जब कोई इंडियन विदेशी धरती पर जाता हैं तो विदेश के लोग अमेरिका के लोग कहते हैं यू आर कमिंग फ्रॉम मोदी स्टेट यानी भारत की पहचान ही प्रधानमंत्री मोदी जी से हो गई है बड़े बड़े राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत में पैर छू कर प्रणाम करते हैं ये हम सब 135 करोड़ देशवासियों के सम्मान है भारत का सम्मान व गौरव बढ़ने की बात है अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मोदी जी के इन 9 साल के पहले यानी 2014 से पहले देश की स्थिति काँग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्री के होते हुए भी देश की आर्थिक स्थिति बेहाल थी भ्रष्टाचार में पूरा देश बर्बादी के कगार पर आ गया था प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को कहना पड़ता था कि हम ऊपर से सौ रुपये भेजते हैं तो जनता तक पंद्रह पैसे ही पहुंचता है चारों तरफ भ्रष्टाचार घोटाले का मानो दौर चल रहा था तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को सार्वजनिक रूप से देश के विकास के लिए पैसे नही होने और पैसे पेड़ पर नहीं उगते बोलना पड़ता था पर आज यानी 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद सारी समस्याएं दूर हो गई है भ्रष्टाचार खत्म हुआ और कोई भी विकास कार्य के लिए कहीं कोई पैसे की कमी की बात नही होती आज मोदी सरकार में देश विकासकार्यो में ऊंचाईयों को छू रहा है सेना के जवानों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट अत्याधुनिक हन्थियार राफेल खरीदे जा रहे हैं पहले गोली विदेश से मंगाने पड़ते थे आज भारत खुद बना रहा है और सैन्य उपकरण विदेशों को बेच रहा है लंबे समय से चली आ रही मांग वन रेंक वन पेंसन लागू की,स्वक्षता ही सेवा अभियान को महाअभियान बना दिया देश को सफाई व गन्दगीमुक्त बनाने का कार्य की जो असम्भव सा था देश के किसानों को समृद्ध संपन्न बनाने के लिए अनेको योजनाओं को लागू किये प्रधानमंत्री गरीब किसान सम्मान निधि में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फ्री में अरबो करोड़ रुपये वितरण किये हैं किसी जमाने मे सिर्फ अमीरों के घर की शान मानी जाने वाले गैस सिलेंडर को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में देश की करोड़ों माताओं बहनों को मुफ्त में सिलेंडर देने का काम किया जो इन 70 सालों में ये काँग्रेस सरकार नहीं कर सकी देश की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन से आगे बढ़ाकर मोदी सरकार ने 5 ट्रिलियन का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है जिससे विश्व मे आज भारत की अर्थव्यवस्था 5 वें नंबर है जो अपने आप मे बहुत बडी बात है देश की सीमाओं को पूरी ताकत के साथ हमारे फोर्सेस चीन जैसे शक्तिशाली देश से निपट रही है कहीं एक इंच जमीन पर कब्जा करने नही दिया उल्टा हमारी सेना रोड बना रही है इसके पहले कांग्रेस सरकार में तो कइयों एकड़ जमीन हमारे लिए कोई काम का नही है बोलकर चीन को कब्जा करने दे देते थे वही छत्तीसगढ़ में आज एक बहरूपिया कांग्रेसी भुपेश बघेल अपनी झूठ धोखे की दुकान चला रहा है जो अपने आप को किसानों की सरकार किसानों का हितैषी बता कर झूठ बोलता है आज केंद्र सरकार लगातार धान का समर्थन मूल्य बढ़ा रही है 2200 रु एक साथ केंद्र की मोदी सरकार दे रही है उसको नही बताता है और 300 रु बोनस को वो भी चार किस्तों में उसमे भी हर क़िस्त में 20% बट्टा काटते हैं फिर भी अपने 300 सौ देकर 2500 में किसानों का धान खरीदने का ढिंढोरा पीटते घूम रहा है 2200 देने वाले मोदी जी को किसानों का विरोधी और 300 देकर अपने आप को किसानों का हितैषी बोलने वाले दोगले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की नौटंकी की लिस्ट बहुत लम्बी है बोरेबासी को लेकर अपने आप को ही छत्तीसगढिया और बाकी को परदेसिया समझने वाला भुपेश बघेल को पता होना चाहिए कि बोरेबासी छत्तीसगढ़ या देश मे आज खाना शुरू नहीं किये हैं जो आप उनके ब्रांड एम्बेसडर बन कर IES IPS जैसे पढे लिखे लोगो से बोरेबासी का प्रचार करा रहे हो 50 साल पहले भी छत्तीसगढ़ सहिंत पूरे देश मे बोरेबासी खा रहे हैं वो भी गरीबी मजबूरी विपरीत परिस्थितियों के कारण जब देश मे लोग दो टाइम का घर पर चूल्हा जलाकर खाना बना पाते थे वो भी बड़े घर के लोग कईयों गरीब के घर तो एक टाइम का चुल्हा तक नही जला पाते थे उस जमाने मे एक दो बार ही बने खाने को दूसरे दिन सुबह बोरेबासी बना कर चांवल को खाते थे और अपने काम मेहनत मजदूरी में जाते थे लेकिन आज देश व छत्तीसगढ़ में उस तरह गरीबी की कोई भी परिस्थिति नहीं है अब तो जब चाहो तब जितना जितने प्रकार का भोजन पकवान बनाओ और ताजा भोजन खाने की स्तिथि बन चुकी है इसमें कोई संदेह नही छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की 15 साल सरकार रही तब इसी तरह की वनवासियों की गरीबी भुखमरी पलायन को देखते हुए ही 1 रुपये किलो में चाँवल देने की योजना बनी आज छत्तीसगढ़ की ये समस्या पूरी तरह से दूर हो गई है आज किसी भी गरीब की भूख से मौत नही होती ये पिछली भाजपा सरकार की देन है 15 साल के भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाई पर ला खड़ा किया पर आज इन साढ़े चार सालों में जब से ये कांग्रेसियों की भुपेश बघेल सरकार आई है केवल भ्रष्टाचार घोटाला लूट हत्या बलात्कार फिरौती चाकूबाजी गुंडागर्दी ही हमारे शांत छत्तीसगढ़ की पहचान बन गई है अपने 36 वादे में आज तक एक भी वादे ये भुपेश सरकार ने पूरे नहीं किये न शराबबंदी लागू किये न 10 लाख बेरोज़गारों को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता दे पाये अभी चुनाव सर पा गई तब जाकर खानापूर्ति के लिए थोड़ा बहुत किये बाकी का तो इन्हें याद भी नही होगा चारो तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दारू बेचने कोचियागिरि करने चखना बेचने उगाही के काम मे लगाये हैं 2000 करोड़ से ज्यादा तो ईडी ने इनके दारू घोटाले का भंडाफोड़ कर चुकी है आगे और बहुत कुछ भ्रष्टाचार घोटाले का उजागर होना बाकी है गौ माता के नाम पर गौठान बनाने गोबर गौमूत्र खरीदी का बात करने वाले भुपेश का भ्रष्टाचार घोटाले को पिछले महीने ही हमारे कार्यकर्ता गौठान में जाकर जनता के सामने ला चुके हैं गौठान में एक गाय नही पीने को पानी नहीं खाने को चारा नहीं रहने को छाया नहीं 20 लाख का एक गौठान से छत्तीसगढ़ में हजारों गौठान बनाने का दावा करने वाली भुपेश बघेल सरकार केंद्र की 15वे व 14वे वित्त की राशि का बंटाधार कर हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया है ये गौठान घोटाला लालू के चारे घोटाला से बड़ा घोटाला साबित होगा आज भी गौमाता रोड पर है पूरे छत्तीसगढ़ में अवैध खनन मुरमचोरी रेतीचोरी का काम क्षेत्र के विधायकों मंत्री के संरक्षण में हो रहा है कहि कोई विकास कार्य नही केवल लूट भ्रष्टाचार घोटाले का काम आज छत्तीसगढ़ में चल रहा है आजकल ये हिन्दुविरोधी कांग्रेसी लोग मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव करा रहे हैं राम राम जप रहे हैं अच्छी बात है पर यह हम कैसे भूल जायें की आप कांग्रेसी लोग आपकी सरकार सुप्रीम कोर्ट में हल्पनामा देकर भगवान श्रीराम जी को काल्पनिक पात्र कह कर नकार चुके हो भगवाआतंकवादी हिन्दूआतंकवादी कहते रहे हो अब बजरंगबली को बजरंगी सेना बजरंगदल को बैन करने की बात कर रहे हो भुपेश का बाप भगवान श्रीराम को गाली देते घूम रहा है अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर बनाने का संकल्प जब भाजपा ने लिया उसके लिये संघर्ष किये लड़ाइयाँ लड़ी तब आप लोग उसके भी विरोध में खड़े होकर सुप्रीमकोर्ट में कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को वकील रख कर मंदिर ना बन सके उसके लिए पैरवी किये अपनी मुस्लिम तुस्टीकरण की गन्दी राजनीति करते रहे भाजपा वालों से यही कांग्रेसी लोग पूछते थे की मंदिर कब बनाओगे तारीख नही बताओगे? लेकिन आज भाजपा मोदी जी की सरकार ने देश के बहुसंख्यक करोडों करोड़ो हिंदुओं की भावनाओं आस्था श्रद्धा का सम्मान करते हुए कहती है की मंदिर वहीं बनायेंगे और तारीख भी बताएंगे आने वाले जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्वविख्यात भव्य भगवान श्रीराम मंदिर का लोकार्पण होगा जिसका दर्शन करने भारत ही नही पूरे विश्व के सनातन हिन्दू समाज सहिंत पूरी दुनिया कर सकेगी लेकिन छत्तीसगढ़ के नकली हिन्दू जो कालनेमी की तरह हमको छलने के लिए रंगरंग के हथकंड़े उपयोग कर रहा है उसको हम सभी को समझना है आज जब चुनाव करीब आ रहा है तो इन कांग्रेसियों को भुपेश बघेल सरकार को उसके मंत्री विधायकों को भगवान श्रीराम याद आ रहा है इसके नेता राहुल गांधी जो हिन्दूओं को कहता है कि हम मंदिर लड़की छेड़ने जाते हैं आज इन दोगलों को हम सबको समझना है चुनाव में इन नकली हिन्दू जनेऊधारी को सबक सिखाना है और कालनेमी बने बहरूपिया भुपेश बघेल से छत्तीसगढ़ को बचाना है वही पूर्व मंत्री दयालदास बघेल जी,पूर्व विधायक व प्रदेश मंत्री कार्यक्रम के संयोजक अवधेश चंदेल जी ने भी अपने उद्बोधन में मोदी जी के 9 सालों के कामो के साथ छत्तीसगढ़ में हो रहे क्षेत्रीय विधायक के भ्रष्टाचार घोटाला को विस्तार से बताया क्रमशः जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी जी पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा जी जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा दीपेश साहू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू जी ने भी अपनी बातें कार्यकर्ताओं के बीच रखी जिसे सभी ने बहुत ध्यान से सुना और आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विकास की सरकार बनाने का संकल्प लिया और हर हाल में छत्तीसगढ़ को इन भ्रष्टाचारीयों घोटालेबाजो की बहरूपिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार से मुक्ति दिलाने की सौगंध लिये..कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने मंच संचालन किया बेमेतरा विधानसभा के चारो मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल यशवंत वर्मा छोटू साहू मोन्टी साहू सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य जनपत सदस्य पार्षद पंच सरपंच वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे जिसमें प्रमुख रूप से दयावंत बांधे संध्या परगनिया सुरेंद्र टिकरिहा प्रहलाद रजक भूपेंद्र टिकरिहा नथमल कोठारी अजय तिवारी अशोक शर्मा प्रदीप तिवारी अजय शर्मा दिलीप ठाकुरशान्ति लाल जैन पोषण वर्मा अंजू बघेल पुष्पा टंकेस साहू राहुल टिकरिहा गोविंद पटेल रीना साहू लक्ष्मी साहू प्रमिला साहु सावित्री रजक देवादास चतुर्वेदी विकास तम्बोली राजेश शर्मा राकेश मोहन शर्मा विजय सुखवानी राजा पाण्डेय राजा साहू डेरहा देवांगन गजानंद साहू राजू गायकवाड़ प्रफुल शर्मा नरेश तिवारी सुनील राजपूत सजनी यादव साधेलाल बघेल लक्ष्मी यशवंत लहरे अनिल रजक हरिकिशन कुर्रे शेखर वर्मा संतोष वर्मा युगल देवांगन ओम सलूजा परमेश्वर वर्मा सुरेश पटेल प्रदीप दुबे अनिल माहेश्वरी होरीलाल सिन्हा हर्षवर्धन तिवारी प्रमोद गांधी शिव साहू तोपसिंह टंडन प्रदीप राजपूत द्रौपदी साहू हेमलता शर्मा अमरीका निर्मलकर राजेश्वरी पाण्डेय जामिन बंझोर शशीलता सचदेवा परस वैष्णव अरुण राठी दीपक मोटवानी गिरीश शर्मा कमलेश वर्मा वाहिद कुरैशी मदनलाल साहू राजेन्द दुबे तारन राजपूत डोमेन्द्र राजपूत धर्मेंद्र साहू विष्णु साहू नीरज राजपूत राजेश दीवान प्रबल ठाकुर भागी साहू डॉ जगजीवन खरे गोलू कोसल कुलेश्वर साहू दीनदयाल साहू साहिल ठाकुर तुषार साहू मोनू साहू अश्विन ठाकुर विमल लखानी राकेश रामकुमार सहिंत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *