- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आमसभा भव्य एवं ऐतिहासिक होगी – भूपेंद्र सवन्नी
दुर्ग। केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह की विशाल जनसभा का आयोजन आगामी 22 जून को दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में रखा गया है, उक्त कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को रविशंकर स्टेडियम में दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के साथ प्रमुख नेताओं ने सभा स्थल का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उपस्थित नेताओं के द्वारा मंच, सामने बनने वाले डोमशेड, पार्किंग, वीआईपी एंट्री का मैप तैयार किया।
इस अवसर पर दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का दुर्ग आगमन बहुत महत्वपूर्ण है। दुर्ग जिला भाजपा संगठन की लगातार सक्रियता को देखते हुए इस आयोजन का अवसर उन्हें मिला है। यह आमसभा इतनी भव्य और ऐतिहासिक होगी, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी।
स्थल निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, केएस चौहान, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कांतिलाल बोथरा, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडेय शामिल रहे।