शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन *शिकसा महोत्सव 2023* के रूप में 13 जून 2023 को एस.डी.पैलेस जांजगीर में संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छ.ग. शासन,अध्यक्षता-राजेश्री महन्त रामसुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ.ग शासन,अति विशिष्ट अतिथि- रामकुमार पटेल अध्यक्ष राज्य शाकंभरी बोर्ड छ.ग. शासन, विशिष्ट अतिथि- रत्नावली कौशल सदस्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन, राजकुमार साहू सभापति जिला पंचायत जांजगीर, भगवान दास गढ़वाल अध्यक्ष नगर पालिका जांजगीर, रामविलास राठौर सभापति नगर पालिका परिषद जांजगीर, रवि पांडेय प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, महन्त कुमार शर्मा “हरि भक्त” महासचिव सृजन साहित्य समिति कोरबा व कुसुम प्रजापति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना उषा भट्ट उस पर नृत्य ज्योति गजपाल, राजगीत संयोगिता रात्रे उस पर नृत्य घोघरी के बच्चो द्वारा, स्वागत गीत चमेली साहू उसपर नृत्य देविका यादव, शिकसा प्रेरणा गीत प्रमोद आदित्य व मनीषा कश्यप तथा शिकसा प्रेरणा गीत चैतन्य साहू व कुसुम प्रजापति द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने संस्था पर विचार रखते हुए शिकसा महोत्सव के विषय में जानकारी दिया वही शिकसा को शासन के योजनाओ से जोड़ने व शिकसा भवन की मांग किया गया। प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि शिकसा सभी के लिये अवसर व मंच प्रदान कर है ये सब संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन के संयोजन में किया जा रहा है। अतिथियों द्वारा शिकसा की पत्रिका “चिन्हारी” छत्तीसगढ के दर्शनीय स्थल व काव्य संग्रह “मन मिथि” कवि राजीव लोचन कश्यप के पुस्तक का विमोचन किया गया। शिकसा नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2023 से प्रतिभा त्रिपाठी, संयोगिता रात्रे, रूक्मणी राजपूत, ज्योति सक्सेना, उषाभट्ट, रजनी साहू, बुधनी अजय, प्रीतिचंद मल्लिका, रागिनी चौहान, मीना भारद्वाज तथा ज्योति गजपाल सम्मानित हुए । द्वार सजाओ रंगोली प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा यदु, शिल्पी राय, कुमुदनी सराफ, डॉ.मनीषा त्रिपाठी एवं विद्यार्थी वर्ग से आस्था सराफ, छत्रपाल देवांगन, पूजा कुर्रे, मनीषा सिंह कंवर,ग्रिटींग कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग से बृजेश तिवारी, ज्योति गजपाल तथा विद्यार्थी वर्ग से अर्पण देव त्रिपाठी, शुभी सिंह, श्रुति सिंह को पुरस्कृत किया गया । संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि कार्यक्रम प्रारंभ में रंगोली प्रतियोगिता, विभिन्न प्रदर्शनी का आयोजन, प्रत्येक जिला से एक प्रस्तुति व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया है। इस कार्यक्रम सफलता के लिये आर्थिक सहयोग व कार्यक्रम में योगदान देने वालों को शिकसा दानवीर सम्मान, शिकसा कर्मवीर, शिकसा सारथी, शिकसा दूत व शिकसा शिक्षक सम्मान से 180 शिक्षको सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के विशेष अतिथि रत्नावली कौशल ने अपने उदबोधन में संयोजक शिवनारायण देवांगन के प्रयास को सराहनीय बताते हुए सफल कार्यक्रम पर टीम को बधाई दिया। अतिविशिष्ट अतिथि रामकुमार पटेल ने अपने उदबोधन में शिकसा को हर संभव सहयोग करने की बात कहा। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश्री रामसुंदर दास ने कहा प्रतिभा का जरूर सम्मान होना चाहिए इससे सम्मानित होने वाले और उत्साह से कार्य करता है वही नये लोगो में भी सम्मान लेने के लिये मेहनत करने लगते है शिकसा को आगे बढ़ाने के लिये हम संभव सहयोग किया जायेगा। मुख्य अतिथि चन्द्रदेव राय ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्य सराहनीय है शिकसा को शासन के योजना से जोड़ना का पूरा प्रयास रहेगा वही जैसे ही भूमि उपलब्ध होगा बिलईगढ में शिकसा भवन का निर्माण किया जाने की घोषणा किया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल एवं बोधीराम साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया। कार्यक्रम को कौशलेन्द्र पटेल, हर्षा देवांगन, जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, बोधीराम साहू, संजय कुमार मैथिल, महेत्तर लाल देवांगन, प्रमोद कुमार आदित्य, टीकाराम सारथी, गोपाल ध्रुव, प्रीति चन्द्र मल्लिका, ज्योति गजपाल, चमेली साहू, प्रतिभा यादव, शांति थवाईत, विजय कुमार प्रधान, राधेश्याम कंवर, डाॅ.राघवेन्द्र राठौड़, मीरा देवांगन एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य मिलकर सफल बनाये। कार्यक्रम में सत्येन्द्र राजपूत, बसंत चतुर्वेदी, रामविलास डाहरे, चुरावन लाल तरूण, प्रीतिचंद्र मल्लिका, राजीव लोचन कश्यप, सरोज कुमार बंजारे, नमिता गोपाल, गीता देवी हिमधर, कविता सरसीहा, कुमुदनी शराफ, खुशबू जैन, पुष्पांजली ठाकुर, सुभाषिनी भगत, अनीता साहू, मुकुंद उपाध्याय, रूक्मिणी राजपूत, वीणा खमारी, अमृत लाल साहू, चन्द्र कुमार चन्द्रा, विनोद डडसेना, महादेव जायसवाल, जय कौशिक, सरोजनी साहू, सुभाषिनी भगत, अनीता साहू, खिलावन कुमार रात्रे, हेमंत कुमार साहू, प्रतिभा यादव, उषा भट्ट, संयोगिता रात्रे, ऋतंभरा कश्यप, पूर्णिमा तिवारी, शशीकला मिरी, सुनीता जर्नादन, योगेश्वरी तंबोली, रीता राज सिदार, जयंती, ममता डहरिया, गीता देवांगन, दीपश्री साहू, होरीलाल चतुर्वेदी, अश्वनी कुमार यादव, अश्वनी कुमार उइके, उदय कुमार देवांगन, जागेश्वर सिंह, दिनेश कुमार दुबे, रामलाल कोशले, विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मनोहर लाल यादव, लीलाधर साहू, प्रकाश चन्द्र चेलक, उत्तरा कुमार आजाद, हेमंत यादव रागिनी चौहान, मीना भारद्वाज, जगतारन डहरे, राजेन्द्र मिरी, लक्ष्मी माल्या, गीता देवांगन, छाया साहू, बुधनी अजय, युगेश्वरी साहू, रूखमणी साहू, रामकुमार पटेल,घनश्याम साहू, चैतन्य कुमार साहू, नंदा साहू,सुनीता जर्नादन,प्रमोद कुर्रे, मनीषा कश्यप, सुनीता कश्यप, देवेन्द्र कुमार बन्छोर, भुवनेश्वर सिंह चौहान, जगन्नाथ देवांगन, लोकनाथ ताण्डेय, संगीता लूथर,स्मिता साधु, सविता कोसे, मीनाक्षी सिंह, प्रीति साहू, छाया साहू, सुनील कुमार पांडेय, राजेश कुमार तंबोली, लखेश्वर रात्रे, भरत कुमार डोरे, शिवकुमार बंजारे, विनोद तिवारी, अरुण कुमार देवांगन, मुरीत श्रीवास, दीपश्री साहू, जागृति यादव, देविका यादव, शारदा साहू, मुकेश साहू, देवकुमारी साहू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।