**बेमेतरा(सुनील नामदेव) – कल दिनांक 14/06/23 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुरुचि सिंह द्वारा पंजीयक कार्यालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में अवैध प्लाटिंग के कारण लोगों को सड़क बिजली पानी की मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ता था तथा राजस्व अभिलेख के संधारण में तथा सीमांकन करने में बहुत ही जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ता था इसलिए अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा द्वारा दिनांक 14.12.2022 से नए तौर पर किए जा रहे अवैध प्लाट की बिक्री नकल में प्रतिबंध लगाया था उप पंजीयक कार्यालय के निरीक्षण से यह सामने आया कि उक्त दिनांक से आज दिनांक तक कोई भी अवैध प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई है अनुविभागीय अधिकारी सुरुचि सिंह द्वारा आम जनता से यह अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के अवैध प्लाटिंग करने वालों से सावधान रहें तथा ठगी के शिकार होने से बचें। उप पंजीयक द्वारा लिखित जानकारी दी गई की नयी अवैध प्लेटिंग की रजिस्ट्री 6 माह से बंद है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पी बंजारे राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख पटवारी विजेंद्र वर्मा कुंदन सिंह राजपूत सहित उप पंजीयक वाणी पवार रिकॉर्ड कीपर मनोज साहू उपस्थित रहे
सुरूचि सिंह आईएएस के बेमेतरा अनुविभाग के एसडीएम के पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर में अवैध प्लेटिंग की बिक्री नकल जारी करना पूर्णरूप से बंद हो चुकी हैं
