पाटन। दुर्ग जिले के तहसील मुख्यालय पाटन में आज तहसील स्तरीय सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किये। शपथ पश्चात मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने कर कमलों से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सरकार सन्त महात्माओं के बताए मार्ग पर चल कर जनता के हित मे लगातार काम कर रही है। यहां के सांस्कृतिक परम्परा को पुनर्जीवित्त करने का काम कर रही है। सन्त बाबा गुरु घासी दास के संदेश को समाज के लोग आत्मसात कर समाज को दिशा प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर विकास खंड में मॉडल जैत खाम बनवाने का घोषणा किया। उन्होंने शासन की योजनाओं से जुड़ कर लाभान्वित होने, आगे आने लोगो का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।