दिल्ली राज्य की टीम ने पाटन अस्पताल के बीपीएचयू एवं हमर लैब का भ्रमण कर अवलोकन किया।

विकासखंड पाटन में बने देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का अवलोकन करने दिल्ली राज्य की दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन के दल द्वारा भ्रमण कर सेवाओं, सुविधाओं का अवलोकन किया किया। बी एम ओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि दल के डॉ ऋतु चौधरी स्टेट नोडल ऑफिसर, मनी भाटिया स्टेट प्रोग्राम मैनेजर,, मुकेश कुमार गुप्ता स्टेट फाइनेंस मैनेजर ने उपकरणों की उपलब्धता, टेस्ट की उपलब्धता, आई टी मैनेजमेंट, डिजाइन आदि से संबंधित अध्ययन किया। एवं यहां प्रदान की जाने वाली सेवाओं से प्रभावित हुए। पाटन के ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का अध्ययन करने अभी तक 7 राज्यों की टीम आ चुकी है। टीम ने राष्ट्रीय क्वालिटी प्रमाणित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अम्लेश्वर का भी भ्रमण किया। वहां दी जाने वाली को समझा। सीएचओ जानकी साहू ने आयुष्मान भारत से संबंधित जानकारी दी।बी पी एम पूनम साहू ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधन, बीडीएम टी के साहू ने हेल्थ इंफरमेशन सिस्टम, एवं ब्लॉक अकाउंट मैनेजर ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट से अवगत कराया। दल के साथ राज्य कार्यालय से श्री शुभम तिवारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *