*बेमेतरा(सुनील नामदेव) – पोट्ठ लइका अभियान बेमेतरा अनुविभाग में एक पोषण परामर्श का अभियान है जो पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अनुविभागीय अधिकारी सुरुचि सिंह आईएएस के मार्गदर्शन में चल रहा था। लेकिन आज कलेक्टर पी एस अलमा आईएएस के निर्देशानुसार ज़िले के सारे महिला बाल विकास के सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सुरुचि सिंह आईएएस, डीपीओ बिद्याधर पटेल जॉइंट कलेक्टर्स और एसडीएम उमशंकर बंधे और नवल किशोर उर्वशा भी शामिल रहे। यह प्रशिक्षण ज़िला अस्पताल के एनआरसी की डॉक्टर श्रीमती दीप्ति द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुपोषण के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई, उन्होंने बताया की शिशु को ६ माह उपरांत केवल स्तनपान पिलाने, बच्चों में ज़्यादा अंतर न होने, ठीक से हाथ न धोने से और बिस्किट कुरकुरे नमकीन ज़्यादा खाने से भी कुपोषण हो सकता है। इस अभियान को पूरे ज़िले में चलाने का भी संकल्प लिया गया। पोट्ठ लइका अभियान के चलते बेमेतरा अनुविभाग के सबसे कुपोषित 37 गाँव में अतिकुपोषण में 50 प्रतिशत कमी और मध्यम कुपोषण में 32 प्रतिशत की कमी आयी हैं। अभ यह अभियान कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन से पूरे जिले में संचालित किया जाएगा।