कुटेना और तर्रा में चल रहे अवैध रेत घाट की शिकायत कलेक्टर से

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका / बीते कुछ माह से ग्राम पंचायत कुटेना और ग्राम पंचायत तर्रा में अवैध रूप से रेत घाट का संचालन किया जा रहा है लगातार खबर प्रकाशन और जानकारी देने के बाद भी खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है और खनिज विभाग के संरक्षण में यह दोनों अवैध खदान बेधड़क चल रहा है साथ ही रात के अंधेरे में पैरी नदी चैन माउंटेन से रातों रात जीवन दायिनी नदी का अस्तित्व ही समाप्त करने पर तुले हुए हैं । तथा इन दोनो घाट खनिज विभाग की विशेष योगदान देखने को मिलता रहा है। इसको लेकर सोमवार को गरियाबंद जिले के नव पदस्थ कलेक्टर अकाश छीकारा ने पत्रकारों से विशेष भेंट वार्ता किया । जिसमे जिले के विभिन्न मुद्दे को पत्रकारों और कलेक्टर के साथ चर्चा किया गया जिस पर पांडुका संवाददाता द्वारा कलेक्टर से ग्राम पंचायत कुटेना और तर्रा में चल रहे रेत घाट की शिकायत की गई जिस पर कलेक्टर गरियाबंद ने आश्वस्त किया कि मैं अभी-अभी आया हूं आप लोग की सभी समस्याओं को और शिकायत को सुनकर उसमें निराकरण करेंगे आप निश्चिंत रहें ।।
प्रश्न है की क्या अब कार्रवाई होगी अब देखना होगा कि कलेक्टर साहब के आदेश का पालन खनिज विभाग करेगा कि नहीं क्योंकि एक बार फिर जिले की विकास रूपी गाड़ी में नए इंजन के रूप में कलेक्टर साहब ने तो पदभार संभाल लिया है पर इस जिला के गाड़ी में वही पुराने चक्के अभी भी लगे हैं जिसमें बहुत से विभाग के वही पुराने चक्के रूपी अधिकारी चल रहा है।इस कारण रफ्तार धीमी गति से चल रही है। पर अगर इंजन के साथ साथ पुराने चक्के भी बदल जाते तो जिले के विकास रूपी गाड़ी फर्राटे मारते दौड़ती और जिले के आम जनता को राहत मिलती और समय पर समस्याओं का निराकरण और विकास होता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *