खबर हेमंत तिवारी पाण्डुका/वन परिक्षेत्र पाण्डुका के जंगल से लगे ग्राम पंचायत तौरेंगा में रविवार सुबह लगभग 8 बजे रोजगार गारंटी के तहत खेत समतली करण का काम चल रहा था । जिसके तहत ग्रामीण खेत में काम करने के लिए गए हुवे थे तभी अचानक जंगली भालू जंगल से बाहर निकल कर आया और खेत में काम कर रहे जगत राम के ऊपर अचानक हमला कर दिया जिससे काम कर रहे ग्रामीण और मजदूरों मे हड़कंप मच गया। जिससे जगत द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर और आसपास काम कर रहे ग्रामीणों द्वारा भी चिल्लाने पर भालू जगत राम को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकला भालू के अचानक हमले से जगतराम के हाथ और चेहरे पर चोट आई वही पास खड़े लोगों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका ले जाया गयाजहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद छुट्टी कर घर भेज दियाआपको बता दें कि अंचल के ग्रामों में भालू लगातर घूम रहा है जिसको लेकर समाचार पत्र में लगातर भालू को लेकर समाचार प्रकाशन किया जा रहा है तथा लोगों को सतर्क किया जा रहा है । समय रहते चिख पुकार सुन भालू भाग निकला और कोई बड़ी घटना नहीं घटी जगत के हाथ और चहरा पर चोट आई है पर काफी समय से देखा जा रहा है की केवल इस परिक्षेत्र में हिरणों की संख्या लगातार घट रही है और तेंदुवा और भालू की संख्या में इजाफा हो रहा है । वहीं इस घटना को लेकर ग्रामिणो में दहसत बना हुआ है।साथ ही वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी और कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा और हिदायत दी जा रही है।साथ ही वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस क्षेत्र में दो नए भालू देखा गया है जो आक्रामक है और एक भालू जो घरों में दरवाजा तोड़कर तेल शक्कर गुड चायपत्ती और राशन सामग्री चट कर जाता है वो इतना हिंसक नही है ना आज तक किसी ग्रामीणों पर हमला नही किया है। वन विभाग द्वारा लगातार ग्रामीणों को सतर्क रहने की बात कही जा रही है ।,,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,, इस बारे में संबंधित बिट के बिटगार्ड लोकेश श्रीवास ने बताया की भालू के हमले से पीड़ित जगत राम को प्राथमिक सहायता राशि देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डुका भेजा गया था।जिसका ईलाज जारी है।हाथ और चेहरे में भालू के हमले के निशान है जिसे रेबीज का इंजेक्शन दिया जायेगा स्वस्थ विभाग द्वारा साथ ही मलहम पट्टी भी किया गया है।।