अभनपुर युवा मितान क्लब के तत्वाधान में भव्य पंखुड़ी निशुल्क सृजन शिविर का का आयोजन

अभनपुर। अभनपुर युवा मितान क्लब के तत्वाधान में विधानसभा युवा मितान क्लब के संयोजक पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव यशवंत साहू के मार्गदर्शन में सद्भावना कुटी अभनपुर में तीन दिवसीय भब्य पंखुड़ी निशुल्क सृजन शिविर का शुभांरभ आज हुआ।


इस शिविर में कुशल महिला प्रशिक्षक के द्वारा डांस,जुंबा,सेल्फ डिफेंस, मेहंदी, रंगोली, सोशल अवेयरनेस ,कैरियर गाइडेंस ,आर्ट एवं क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट इमरजेंसी सर्विसेज ,केक मेकिंग एवं सुरक्षा की जानकारी व प्रशिक्षण दी जा रही है इस शिविर में 14 से लेकर के 45 साल तक की उम्र की बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले सकती है। आज शुभारंभ दिवस में विभिन्न बालिकाएं एवं महिलाएं शामिल हुई। यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगी जो कि शनिवार दस जून से प्रारंभ होकर सोमवार बारह जुन तक चलेगी कार्यक्रम के आयोजक गणों ने ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मिलित होकर लाभ उठाने का अपील किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सपन पांडे, राकेश बघेल ,डोमेंद्र साहू ,नीलकमल साहू , सुमित तंबोली सहित समस्त युवा मितान क्लब अभनपुर लगातार मेहनत कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *