उतई । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित नगर पंचायत उतई एवं आसपास के आदर्श ग्रामों के संयोजक समूह ने मिलकर उतई आदर्श गौठान का निरीक्षण किया सभी व्यवस्था पानी की टंकी साफ सुथरी, गाय का चारा भरपूर मात्रा में ,वर्मी कंपोस्ट की स्थिति बहुत ही अच्छी थी, गाय माता भी सुरक्षित पाई गई ।गाय माता के धूप व बरसात से बचने के लिए के लिए उचित सेड व्यवस्था साथ ही साथ कार्य कर स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा अपने आर्थिक विकास के लिए वहां कई प्रकार की सब्जियां उगाई गई हैं। और वह उन्हें बेचकर आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है कुछ दिनों पूर्व भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने निरीक्षण के दौरान जो कमियां गिनाई थी उसका नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेद्र हिरवानी ने खंडन किया । उपस्थित संयोजक साथियों ने कार्य कर रही समूह की दीदियों को बधाई दी एवं नगर पंचायत उतई गौठन में हो रहे कार्य की सराहना की ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम संयोजक प्रहलाद वर्मा पार्षद तोषण साहू वीरेंद्र गोस्वामी राकेश साहू एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू सरपंच गोवर्धन बारले घुघसीडीह रोशन साहू कोकड़ी सह संयोजक एवं मचांदुर सरपंच दिलीप साहू सह संयोजक जनार्दन साहू युवा महासचिव नीलम मारकंडे सत्य प्रकाश कौशिक योगेश मांडले विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू युवा साथी मुकेश साहू धनंजय नेताम अजय वर्मा कैलाश देवांगन शुभम वर्मा भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।