12 जून से 6 जुलाई तक दिव्यांग परीक्षण शिविर

दुर्ग. जिला के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगजनों के लिए जिले के समस्त विकास खण्डों में शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 12 जून से 06 जुलाई तक आयोजित शिविर में दिव्यांग प्रमाणपत्रधारी दिव्यांगजनों तथा जिन्हें शल्य क्रिया की आवश्यकता हो ऐसे दिव्यांगजनों को जैसे- हड्डियों का टूट जाना, हडिडयों में टेवापन, पोलियो ग्रस्त, सेरेब्रल पाल्सी. स्कोलियोसिस, मांपेशियों में जकडन दुर्घटनावश अस्थि प्रभावित होना, सी.टी.ई.वी.- जन्मजाति टेलिप्स इक्यिानोवारस (क्लबफुट) आदि के लिए अस्थित बाधित दिव्यांगजनों का चिन्हांकन परीक्षण किया जायेगा। आवश्यकतानुसार पूर्व से चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ (बायोनिक हैण्ड), कृत्रिम अंग मोटराईज्ड ट्रायसायकल व्हील चेयर, कलीपर्स आदि तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु चयनित किया जायेगा। जिले के तीनों जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत झीठ में 12 जून, लक्ष्मीबाई हायर सेकेण्डरी स्कूल रानीतराई में 13 जून, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल सेलूद 14 जून, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवादा 15 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत धमधा में मंगल भवन धमधा में 19 जून, पूर्व माध्यमिक शाला कोड़िया में 22 जून, हाई स्कूल लिटिया 26 जून, हाई स्कूल गोढ़ी 27 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत दुर्ग में शास. माध्यमिक कुथरेल 3 जूलाई, शासकीय प्राथमिक शाला रसमड़ा में 4 जुलाई, शासकीय माध्यमिक शाला जेवरा में 5 जुलाई, शासकीय प्राथमिक शाला पुरई में 6 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *