पाटन। थाना पाटन क्षेत्र मे सीमेंट छड़ कम कीमत मे दिलाने के नाम पर लोगों के साथ हो रहे ठगी की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर ग्राम तरीघाट, खोरपा मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कम कीमत मे सीमेंट छड़ दिलाने के नाम पर ठगी कि सूचना पर पेट्रोलिंग टीम लगाकर नजर रखी जा रही थी l रानीतरई चौक पाटन में दो संदेही मिलने पर पुलिस को सूचना मिली जिसे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गांव-गांव घूमकर नए बन रहे मकान को देखकर महिला से बातचीत करता था और पूर्व में मकान की सामग्री मेरे द्वारा डलवाया गया था कहते हुए छड़ और सीमेंट बाजार भाव से आधे कीमत पर घर गांव में लाकर दे दूंगा करके झांसा देता था और एडवांस रकम लेने के नाम पर वसूली कर वहां से चला जाता था। यदि उस परिवार से कोई पुरुष इसके साथ समान देखने जाना था तो आधे रास्ते में कहीं छोड़कर पुनः उस महिला के पास जाकर कहता था कि सामान उठवा रहे हैं कुछ देर में आ जाएंगे एडवांस की राशि देने बोले हैं आप मुझे पेमेंट कर दीजिए।
इस तरह से ग्राम तरीघाट की महिला रूपा बाई सेन से ₹9000 एवं ग्राम खोरपा के शशि बाई कोसे से ₹18000 दिलाने के नाम पर ठगी किया था l प्रार्थीया द्वारा आरोपी की पहचान किए जाने पर पहचान कार्यवाही, जप्ती ,गिरफ्तारी की गई एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गयाl
इस कार्यवाही में थाना रानीतराई स्टाफ थाना पाटन स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन की ओर से सभी ग्रामीण जनों से अपील है कि सस्ते दर पर सामान लेने के लालच में आकर किसी भी ठगी का शिकार ना बने अपने नजदीकी दुकानों से मकान संबंधी सामग्री क्रय करें।
नाम आरोपी- सूरज साहू पिता दिलीप साहू, उम्र 28 साल पता- रिसामा थाना अंडा जिला दुर्ग -वर्तमान पता– कुशालपुर आदर्श नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर ।