अपनी शक्तियों को पहचान ले तो असंभव कार्य भी कर सकते है-मंजू दीदी 

               (“तनाव मुक्ति शिविर_एक नई उड़ान”  का तीसरा दिन)  

भिलाई:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन द्वारा रामनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम स्कूल में प्रारम्भ “तनाव मुक्ति शिविर” के तीसरे दिन बिलासपुर से पधारी वरिष्ठ  राजयोग शिक्षिका तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित योग आयोग की प्रथम महिला सदस्य ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने मनोबल आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय बताएं|

 आपने कहा की राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मन की सुशप्त शक्तियां जागृत होती है| साधारण लोगों की मन की 5% शक्तियां कार्य करती है, तो महान व्यक्तियों की 10% शक्तियां कार्य करती है, यदि व्यक्ति अपनी शक्तियों को पहचान ले तो वह बडे सा बड़ा असंभव कार्य भी कर सकता है| आपने न्यूटन के सिद्धांत के द्वारा बताया कि हर क्रिया की समान और विपरीत क्रिया होती है इसीलिए हमें बहुत सोच समझकर सही और श्रेष्ठ कर्म करने है| तनाव के समय हमें एक-एक पल भारी लगता है, जो मिलेगा उसे जीवन का दुखड़ा सुनाने लग जाते हैं लेकिन हमारा दुख कोई सुनना नहीं चाहता|  जीवन में खुश रहना और खुशी बांटना एक कला है, जैसे मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता है तो उसमें से पुराना और अनवांटेड चीजें डिलीट करते हैं तो स्पेस खाली होता है और मोबाइल ठीक से कार्य करता है ठीक उसी प्रकार मन से भी वेस्ट, निगेटिव  विचारों, पुरानी बातों को सदा के लिए डिलीट करो खुश रहो तनाव मुक्त रहो|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *