- आरोपी के कब्जे से 24 लीटर देशी महुआ शराब जप्त
पाटन। रानितराई थाना क्षेत्र के ग्राम घोरारी में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना पर आरोपी संतोष मारकण्डे पिता गणेश राम मारकण्डे देवव्रत मण्डावी पिता सुन्दरलाल मण्डावी एवं रामशरण पिता रंछोरदास बांधे निवासी घोरारी को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आरोपी गण के कब्जे में रखे प्लास्टिक जरकीन डिब्बा का तालाशी लेने पर 24 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर आरोपी गण के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ए.के. देवांगन उपनिरीक्षक नरसिंह साहू, सउनि रेमन साहू, सउनि नकुल ठाकुर प्र.आर. सनत सिन्हा आरक्षक अखिलेश शर्मा तिलेश साहू . लक्ष्मीनारायण नेताम तुकाराम निर्मलकर की विशेष भूमिका रही हैं।