दुर्ग जिला के संयुक्त और डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने संयुक्त कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे, हरवंश मिरी एवं दीपक कुमार निकुंज द्वारा जिले में कार्यभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला कार्यालय दुर्ग के अंतर्गत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्यविभाजन किया है। साथ ही संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों का लिंक अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंग कुमार दुबे संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग (सामान्य निर्वाचन), कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्रीमती योगिता देवांगन संयुक्त कलेक्टर को भू-अर्जन शाखा, विभागीय जांच अधिकारी, काउन्टर शाखा, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जानकारी प्रस्तुत करना, जनसूचना अधिकारी, सूचना के अधिकार अधिनियम जिला कार्यालय दुर्ग, जिला कार्यालय में विभिन्न बैठकों का आयोजन, फाइल फोल्डर, कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य, नोडल अधिकारी राजीव गांधी आश्रय योजना 2019 एवं पट्टाधृति अधिनियम 1984, नोडल अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग/महिला एवं बाल विकास विभाग, नोडल अधिकारी, बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापना, जिला कार्यालय दुर्ग, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व । गोकुल राम रावटे संयुक्त कलेक्टर को जिला जनगणना शाखा,सीएसआर मद शाखा, प्रभारी अधिकारी, नगरीय निकाय, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, नोडल अधिकारी कौशल विकास, नोडल अधिकारी, कॉल सेंटर शाखा जिला कार्यालय दुर्ग, वरिष्ठ लिपिक 1. 2. 3 शाखा/पासपोर्ट शाखा, जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई/केन्द्रीय विद्यालय/नेहरू युवा केन्द्र/शिक्षा के अधिकार कानून के अन्तर्गत, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। विपुल कुमार गुप्ता संयुक्त कलेक्टर को पाटन अनुभाग के अंतर्गत पाटन तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी(रा), पाटन अनुभाग के अंतर्गत पाटन तहसील हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये, अन्य कार्य। श्री विनय कुमार सोनी संयुक्त कलेक्टर को धमधा अनुभाग के अंतर्गत धमधा तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा), धमधा अनुभाग के अंतर्गत धमधा तहसील हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भू-अर्जन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, छ0ग0 लोक न्यास अधिनियम 1951 के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये, अन्य कार्य। श्री मुकेश रावटे संयुक्त कलेक्टर को दुर्ग अनुभाग के अंतर्गत दुर्ग तहसील हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग (ग्रामीण) दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत थाना उतई/अण्डा क्षेत्र के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, दुर्ग (शहर) दुर्ग शहर के अंतर्गत थाना दुर्ग, मोहन नगर पुलगांव एवं जी.आर.पी. दुर्ग क्षेत्र के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 96, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा 34 (क) के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता (दुर्ग अनुभाग हेतु), कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण(दुर्ग अनुभाग हेतु), लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही (दुर्ग अनुभाग हेतु), पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण (दुर्ग अनुभाग हेतु), पदेन सचिव, रविशंकर स्टेडियम/मानस भवन, दुर्ग, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का दायित्व। श्री प्रवीण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर को भू-अभिलेख शाखा एवं डायवर्सन शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा शाखा, चिटफंड कंपनी के प्राप्त आवेदनों के निराकरण, वेब इन्फारमेशन मैनेजर, जिला वेबसाईट दुर्ग, चिप्स परियोजना/च्वाईस सेंटर शाखा/स्वान परियोजन/वीडियो कान्फ्रेसिंग प्रणाली का संचालन, नोडल अधिकारी, इंग्लिश मीडियम स्कूल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री हरवंश सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर को लायसंस शाखा, सिविल सूट. व्यवहारवाद शाखा, सहायक अधीक्षक, सामान्य शाखा, सांख्यिकी लिपिक शाखा, नोडल अधिकारी, मानव अधिकार आयोग से प्राप्त प्रकरण, नजूल एवं नजूल जांच शाखा, भू-आबंटन शाखा/नागरिकता प्रमाण पत्र/प्रमाण पत्र व शपथ पत्र सत्यापन, जिला कार्यालय में विभिन्न बैठकों का आयोजन, फाइल फोल्डर, कार्यवाही विवरण तैयार करना आदि व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर को राजस्व अभिलेखागार/आंग्ल अभिलेखागार शाखा, पी.जी. पोर्टल शाखा/लोक सुराज अभियान/पी.जी.एन. एवं शासन से प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों का निराकरण, शिकायत एवं सर्तकता अधिकारी/जिला जनदर्शन शाखा, नोडल अधिकारी, व्यापम एवं परीक्षा प्रभारी, परीक्षा शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्रीमती लता युगल उर्वशा डिप्टी कलेक्टर को आवास आबंटन शाखा, स्वेच्छानुदान एवं जनसंपर्क शाखा, बाढ़ राहत, राहत एवं पुर्नवास शाखा, सूखा राहत शाखा, मुख्यमंत्री सहायता/संजीवनी कोष शाखा, सहायक अधीक्षक, राजस्व/राजस्व लेखापाल/राजस्व मोहर्रिर शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्याे का दायित्व। श्री महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), अधीक्षक/वित्त स्थापना शाखा एवं पेंशन नोडल अधिकारी, जिला नाजरात शाखा, परिसीमन (पंचायत एवं नगरीय निकाय), प्रपत्र एवं लेखन सामाग्री/लायब्रेरी शाखा, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, प्रेषक शाखा/मुद्रलेखन शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का दायित्व। श्री जागेश्वर कौशल डिप्टी कलेक्टर को अनुभाग मिलाई-3 हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत सम्मिलित थाना के द.प्र.सं. की धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98, 133 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुभाग भिलाई-3 हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण, अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत छ.ग. लोक न्यास अधिनियम 1951 की धारा 34(क) के तहत पंजीयक लोक न्यास की अधिकारिता, अनुभाग मिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, अनुभाग मिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत पंचायत राज अधिनियम के धारा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त शक्तियों का उपयोग कर प्रकरणों का निराकरण, अनुभाग भिलाई-3 की वर्तमान सीमा के अंतर्गत भू-अर्जन अधिनियन के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, भिलाई नगर, भिलाई नगर के अंतर्गत थाना भिलाई नगर भिलाई भठठी, नेवई क्षेत्र के द.प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109, 110, 145, 97, 98. 133 के तहत् दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी, छावनी के अंतर्गत थाना छावनी. सुपेला, खुर्सीपार, जामुल क्षेत्र के द.प्र.सं. कर धारा 107/116, 151, 109 110, 145, 97, 98, 133 के तहत दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति कायम रखना, नोडल अधिकारी,डीएमएफ शाखा, प्रोटोकाल शाखा, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का दायित्व। श्री लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर को संबद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, दुर्ग नोडल अधिकारी, गोधन न्याय योजना/नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी योजना रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रिपा) योजना/जल जीवन मिशन योजना। उत्तम कुमार ध्रुव डिप्टी कलेक्टर (परि.) को जिला दुर्ग स्थिति विभिन्न विभाग/कार्यालयों का प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

लिंक अधिकारी –

संयुक्त कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर गोकुल राम रावटे, संयुक्त कलेक्टर गोकुल राम रावटे के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण कुमार वर्मा के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर दीपक कुमार निकंुज के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता युगल उर्वशा के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर महेश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर महेश सिंह राजपूत के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल के लिंक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर महेश सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया है।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *