Homeकला/संस्कृतिटैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ**छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा पहुंचे...

टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ**छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा पहुंचे ट्रेनी टैटू कलाकारों के बीच, उन्होंने कहा-**पुश्तैनी कला को जीवित रखा कलाकारों ने, हुनर सीखकर अब बढ़ाएंगे अपनी आमदनी,,,

*रायपुर।* छ.ग. योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने आज रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास संस्थान, नगर निगम, स्मार्ट सिटी द्वारा “कौशल उन्नयन कार्यक्रम“ के तहत संचालित टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रेनी टैटू कलाकारों से मिलें। उन्होंने कहा कि स्थानीय संस्कृति से जुड़े इस टैटू कला का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पक्ष हमेशा से ही अनुसंधान व आकर्षण का केन्द्र रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थानीय कला को बढ़ावा देने जो सुविधाएँ सुलभ करायी जा रहे है ,अब रायपुर में संचालित ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल कलाकारों के कला में निखार आएगा, बल्कि स्वरोजगार से जुड़े कलाकारों की आमदनी भी बढ़ेगी।स्थानीय आनंद समाज वाचनालय सभाकक्ष में 39 कलाकारों के साथ टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें तृतीय लिंग समुदाय के 10, पुरुष 19, और 8 महिला टैटू कलाकार प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में उन्हें टैटू की उपयोगिता, इसके कलात्मक इतिहास और आय के सृजन में निपुणता के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई। टैटू मास्टर शैली ने डिजाइन चयन व टैटू के दौरान अपनाए जाने वाली सावधानियों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। इन कलाकारों को हर व्यक्ति तक टैटू की पहुंच निर्धारित करने में सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग के संबंध में भी अवगत कराया गया। 8 जून तक इस प्रशिक्षण का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तक होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments