Homeअपराधसाप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त...

साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/ दिनांक 25.05.2023 को प्रार्थी ठाकुर राम साहू पिता भोजनू राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन कुटेना, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.05.2023 को पाण्डुका साप्ताहिक बाजार सब्जी खरीदने बलराम साहू पिता ललित राम साहू ग्राम आसरा थाना पाण्डुका के साथ लगभग शाम 05.00 बजे आये थे उसी दौरान प्रार्थी के वीवो कंपनी का मोबाईल जिसमें मो.नं. 9893041231 लगा हुआ कीमती 11500 रूपये तथा बलराम साहू का ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें मो.नं. 9329634674 लगा हुआ कीमती 8500 रूपये जुमला कीमती 20,000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध क्रमांक 59/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना क्षेत्र में हो रहे मोबाईल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना पाण्डुका से टीम गठित कर माल मुल्जिम पतासाजी दौरान पाण्डुका बाजार हटरी के पास दो संदेही व्यक्ति राकेश धु्रव व कुश साहू मिले जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर दिनांक 25.05.2023 को मो.सा. पल्सर ओडी-26, ए-3983 में ग्राम पाण्डुका साप्ताहिक बाजार में चोरी करने के लिये आये थे, बाजार में भीड़भाड़ इलाका में कुश साहू के साथ एक व्यक्ति का मोबाईल पोप्पो कंपनी का शर्ट के सामने जेब से सब्जी खरीदते समय चोरी करना अपराध स्वीकार करते हुये एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें मो.नं. 9329634674 लगा हुआ पेश करने पर समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपीगण का कृत्य धारा 379, 34 भादवि का होने प्रकरण में धारा 34 भादवि पृथक से जोड़कर आरोपी 1. राकेश ध्रुव पिता ईतवारी ध्रुव उम्र 27 वर्ष, 2. कुश साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 18 वर्ष साकिनान भीमखोज, थाना खल्लारी, जिला महासमुंद (छ.ग.) को आज दिनांक 26.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका निरीक्षक जय सिंग ध्रुर्वे, सउनि अशोक मेश्राम, आरक्षक सतीश गिरी, भोगचंद कश्यप, मोहित ध्रुव, सैनिक भामेन्द्र साहू का कार्य में सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments