रायपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 53 बाबू जगजीवन राव वार्ड में जन संपर्क करते हुए देवपुरी के भंडारी पारा में नाली निर्माण तथा साफ सफाई करने हेतु सर्वेश्वर दयाल भूरे कलेक्टर रायपुर को मांग पत्र सौंपा। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल जोन आयुक्त को फोन कर तत्काल पानी की व्यवस्था करने तथा नाला निर्माण हेतु निर्देशित किया। आप पार्टी के नेता जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि भंडारीपारा में कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर से भेंट करते वक्त प्रतिनिधिमंडल में संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष तरूण वैध, जीतेंद्र नारंग, महेश तिवारी, ईश्वर साहू, जी एम दुबे, देवेंद्र बंजारे, राजू भारती, संत बंजारे, संतोष जांगड़े, सैयद राशिद अली, सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। यह वार्ड ग्रामीण विधानसभा के अधीन होने के कारण अत्यंत संवेदनशील वार्ड है। जहां की जनता शुद्ध पानी नाली जल के लिए परेशान हैं।