उतई।नगर पंचायत उतई के जनप्रतिनिधियों द्वारा 10 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के वीर सपूतों पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार पटेल वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा विद्याचरण शुक्ल उदय मुदलियार योगेंद्र शर्मा एवं अन्य शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेद्र हिरवानी पार्षद प्रहलाद वर्मा वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह गढ़े तोषण साहू राकेश साहू एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू कांग्रेस कार्यकर्ता भावेश साहू मुकेश साहू धनंजय नेताम शुभम बमभोले तुकेश्वर ठाकुर योगेश मांडले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।