- विकासखंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया।
पाटन।जनपद पंचायत पाटन के तत्वाधान में ग्राम पंदर में विकासखंड स्तरीय रामायण प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया।अध्यक्षता रामबाई गजानंद सिन्हा अध्यक्ष जप ने किया।विशेष अतिथि कमलेश नेताम प्रतिनिधि सभापति ज़िप दुर्ग,महेंद्र वर्मा अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस,देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप,दिनेश साहू सभापति,रमन टिकरिहा,रूपचंद साहू,सुरेश निषाद सभापति,वंदना वर्मा सदस्य जप, वेदकुमारी वर्मा सरपंच के आतिथ्य में हुआ।
स्वागत उद्बोधन जनपद सीईओ मुकेश कोठारी ने किया।
मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री साहू ने प्रतिभागी रामायण मंडली को बधाई देते हुए कहा कि हमें छत्तीसगढ़िया होने का गर्व,संस्कृति,परंपरा को जीवंत रखने के साथ हमारी आस्था माता कौशिल्या,भांचा श्री रामचंद्र जी के पदचिन्ह को सहेजने का कार्य भूपेश सरकार कर रही है।
सभापति दिनेश साहू ने श्री रामचंद्र जी,माता कौशिल्या,भाई लक्ष्मण,हनुमान जी सहित गौमाता की सेवा का फल छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एवम् जनमानस को मिल रहा है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रामों के 16 मंडलियों ने भाग लिया है।
इस अवसर पर मानस मर्मज्ञ नीलकंठ ठाकुर,टिकेंद्र कश्यप,मोहित शर्मा,हिरासिंग,संजय वर्मा,खूबी सेन,मुकेश वर्मा,पप्पू वर्मा,दिनेश वर्मा,दया वर्मा,प्रेमनारायण,देवलाल,रोहित,रामनारायण वर्मा,कीर्ति निर्मल,शंकर साहू,जवाहर,दुर्गेश,तुला सिन्हा,गोपेंद्र सिन्हा,जीतेश वर्मा,जनपद के अधिकारी,कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।