उतई ।नगर पंचायत उतई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 बजरंग नगर उतई में लगभग 22 लाख से होगा सी सी नाली निर्माण। निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य आरम्भ कराया गया ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी वार्ड पार्षद वीरेंद्र गोस्वामी पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू एल्डरमैन खुमान साहू प्रेम नारायण साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम विधायक प्रतिनिधि भावेश साहू नगर के युवा मुकेश साहू धनंजय नेताम तुकेश्वर ठाकुर वार्ड वासी विमल बंजारे विष्णु ठाकुर सियाराम यादव बैंक प्रबंधक साहू श्रीवास्तव एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।