उतई ।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोनेश बंछोर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पाटन विधानसभा के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में दुर्ग जिले को 443 करोड़ रु से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया है!
मोनेश बंछोर ने 24.50 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत पहली किश्त 1895 करोड़ रु, 5 लाख 63 हज़ार 576 भूमिहीन मजदूरों को उनकी न्याय राशि की प्रथम किश्त लगभग 113 करोड़ रु एवम राज्य के 13 जिलों के 3085 राजीव युवा मितान क्लबों के 7 करोड़ 71 लाख रु जारी करने को किसानों,मजदूरों एवम युवाओं के भरोसे का परिणाम कहा है!छत्तीसगढ़ की जनता के लिए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भरोसे का पर्याय बन चुका है!नवंबर में होने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी प्रचंड जीत दर्ज करेगी!