बेमेतरा(सुनील नामदेव)- आज बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ने ग्रामीणो के शिकायत पर बेमेतरा विधानसभा के ग्राम लोलेसरा में राजस्व अमला के साथ रेड करने पंहुची,जहां गांव के अंजोरदास के पास से देशी अंग्रेजी शराब के 42 पौवा आरोपी के घर से बरामद किया,आरोपी के ऊपर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया,एसडीएम मैडम के कार्य प्रणाली से क्षेत्र की जनता खुश हैं,उनके कार्य प्रणाली की चर्चा पूरे जिले में हो रही हैं।