छत्तीसगढ़ क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर वर्ग एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिससे रणजीत ट्राफी टीम का चयन किया जाना है। इसी ग्रुप में बी एस पी विरुद्ध बिलासपुर के बीच खेला गया। यह मैच बी एस पी ने जीता इस मैच में संगीत सोनी ने बी एस पी टीम की तरफ से 173 रन की पारी खेली । बल्लेबाज संगीत सोनी के इस प्रदर्शन पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, सेवानिवृत व्याख्याता भगवती प्रसाद बनपेला, सुराना महाविद्यालय के प्रचार्य प्रमोद तिवारी, प्राध्यापक अजय लांजेवार, नीलेश तिवारी, दिलीप इंग्ले,पोखन साहू,संतोष सोनी, जयंत वर्मा, शशांक झोलदेव, सुनील गोसाई, अमित हरपाल,किशोर शर्मा, संतोष यादव,संजीव सैमुएल, रमेश कुमार, तेजस कुमार ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।