पाटन। तहसील साहू संघ पाटन के अंतर्गत अरसनारा परीक्षेत्र के स्थानीय साहू समाज अरसनारा में साहू समाज के आराध्य श्री कृष्ण चंद्र भगवान एवं अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन पूज्य महंत श्रीराम साहेब जी श्री सद्गुरु कबीर आश्रम अरसनारा के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। श्री कृष्ण कर्मा मंदिर निर्माण हेतु पचास हजार एक रुपये स्व.श्री द्विजराम साहू जी की स्मृति में धर्मपत्नी श्रीमती ललिता साहू जी अरसनारा द्वारा दान किया गया है एवं श्री कृष्णचंद्र भगवान एवं भक्त माता कर्मा की मूर्ति एवं पांच हजार एक रुपये का दान स्व. समयदास साहू जी एवं स्व. श्रीमती जमुना साहू जी की समृति में पुत्र श्री गुरुदेव साहू जी अरसनारा द्वारा दान किया गयाहै। श्रीकृष्ण कर्मा मंदिर निर्माण का दिनांक 18 मई 2023 को बरसाती पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भूमिपूजन कर आधारशीला रखा गया। इस अवसर पर पूज्य महंत श्रीराम साहेब जी ने बताया कि जो इस संसार मे जन्म लिया है उनका एक दिन मौत होना सत्य है। लेकिन जो मनुष्य इस संसार रूपी भवसागर में धर्म का काम कर परमार्थ में अपनी मेहनत की कमाई का अंश दान करता है वही सही मायने में दानवीर है। जिस प्रकार भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वत्र धन को दान कर दिया था उसी प्रकार ललिता साहू जिनका कोई वंशज नही है जिन्होने अपनी मेहनत की पूंजी को धर्म के काम में लगाकर परमार्थ का काम किया है। भक्त माता कर्मा ने अपनी भक्ति के प्रताप से भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया और संसार मे व्याप्त कुरुतियों को दूर कर मानव समाज का उत्थान किया। इस मंदिर में जब भी भक्त जन पूजा करने आएंगे दानदाता का नाम स्मृति पटल पर जरूर याद करेंगे। दानदाता रहे या न रहे उनका नाम हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस अवसर पर महंत श्रीराम साहेब जी, नंदकुमार साहू जी सलाहकार तहसील साहू संघ पाटन, श्रीमती सुलेन साहू एवं श्रीमती दुलेश्वरी साहू विशेष आमंत्रित सदस्य परीक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा,जयप्रकाश साहू कार्यकारिणी सदस्य, हरिशंकर साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा, पुनाराम साहू अध्यक्ष स्थानीय साहू समाज अरसनारा, दानदाता श्रीमती ललिता साहू एवं श्रीमती चन्द्रिका गुरुदेव साहू,श्रीमती राधा साहू, श्रीमती इन्द्राणी साहू, भुवन लाल बनपेला सेवा निवृत्त शिक्षक, लक्ष्मण लाल साहू पूर्व अध्यक्ष,शीतल साहू, नारान्तक साहू, सुखचैन साहू, कौशल दीपक, बिहारीलाल साहू, बैसाखू राम साहू,आत्माराम साहू,रमेश साहू, विश्राम साहू,किशन साहू,कौशल साहू, अनुधर साहू, गोकुल साहू,राहुल साहू एवं स्वजातीजन उपस्थित रहे।