सांसद चुन्नीलाल ने किया रामजानकी मंदिर का भूमिपूजन

खबर हेमंत तिवारी

राजिम /.ग्राम पंचायत बोरिद के जय श्री राम मानस परिवार व ग्राम वासियों द्वारा श्री राम जानकी मंदिर निर्माण के भूमिपजूण कार्यक्रम क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुआ,, कार्यक्रम में अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जगडीश यदु व विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष हरित साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू गेंदलाल यादव महामन्त्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी माखन ध्रुव सरपंच महेश साहू उपसरपंच रहे,,, सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राम चन्द्र के ननिहाल होने का सौभग्य हम सभी को प्राप्त है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की यश कीर्ति आज पूरी दुनिया मे है रामचन्द्र जी के आदर्शों पे चलकर ही राम राज्य की परिकल्पना सार्थक होगी,, जगदीश यदु ने ग्राम वासियों को एकजुट होकर मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी जिलापंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि प्रभि श्रीराम ने अपने वनवास के अहिकतम समय छत्तीसगढ़ में बिताए है इस वजह से हम सबका श्री राम चंद जी के आदर्शो पर चलकर राम राज्य स्थापित करना हम सबका कर्तव्य है किसानमोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष हरित ने कहा कि राम जी के वनगमन में हमारा क्षेत्र भी अछूता नही है पास के रमई पाठ में उन्होंने कुछ समय व्यतीत किये है,,इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य है आज रामन्दिर बनने से ग्राम की कीर्ति आस पास के क्षेत्र में फैलेगी जिससे बोरिद ग्राम की अलग ही पहचान होगी जो कि अन्य ग्रामो के लिए प्रेरणा होगीकार्यक्रम में प्रेमलाल टोडर होरीलाल मरकाम(ग्रामीण अध्यक्ष), सोमन ध्रुव (पूर्व जनपद सदस्य)संतोष साहू, खोरबहर निषाद, पीलूराम साहू, पीताम्बर सोनकर, पेनुराम बंजारे, साथ ही बड़ी संक्या में ग्राम के महिलाएं व ग्रामीण जन उपस्थित रहे,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *