खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका /बीते लगभग 3 वर्षों से पांडुका से लेकर मुड़ागांव तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य चालू है ।और राजस्व क्षेत्र में यह कार्य लगभग पूर्णता की ओर है ।पर वन क्षेत्र में वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने से यह कार्य अटका पड़ा था जिसे अब अनुमति मिल गई है तो अब वन क्षेत्र में भी कार्य चालू कर दिए हैं और पेड़ कटाई का कार्य चल रहा है लंबे अरसे के बाद जतमई मार्ग में तौरेंगा से पिपरछेड़ी तक जंगल पड़ता है ।और वन परिक्षेत्र पांडुका के तौरंगा जलाशय एवं आस पास वन बीते दिनों उप वन मंडल अधिकारी राजीम एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी पांडुका तरुण तिवारी सहित वन परीक्षेत्र के पूरे डिप्टी रेंजर बिट गार्ड चौकीदार इकट्ठे हुए थे और लंबे समय के बाद वन विभाग की अनुमति मिलने के बाद इन दिनों पेड़ कटाई का काम चालू हो गया है जिसमें डिप्टी रेंजर वीरेंद्र ध्रुव बीटगार्ड लोकेश श्रीवास सहित वन विभाग के चौकीदार और मजदूर पेड़ काटने में लगे हैं । सड़क कार्य जल्दी हो जाने से जतमई माता के दर्शनार्थियों और छूरा तहसील वा विकासखंड अपने अपने कार्यों से आने जाने वाले राहगीरों के लिए आसान साबित होगा वह इस मार्ग के चौड़ीकरण होने से सहूलियतें प्राप्त होगी इस लिहाज से वन विभाग युद्ध स्तर पर पेड़ों की कटाई कर्मचारियों अधिकारियों की देखरेख में चालू कर दिया है इसी के तहत शनिवार को तौरंगा जलाशय के पास मारिया देव में पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया गया ।