Homeअपराधअर्जुन्दा क्षेत्र मे अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहीम,,आबकारी एक्ट...

अर्जुन्दा क्षेत्र मे अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहीम,,आबकारी एक्ट मे कारवाही

शुभम् गुप्ता की रिपोर्ट,,

शराब पीकर माहोल खराब करने एंव तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाने अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। ग्राम भरदाकला निवासी लक्ष्मी नारायण यादव के कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब एंव ब्रिकी रकम 420 रू के साथ पकड़ गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही श्रीमति गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् के नेत्त्व मंम टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी है। मुखबीर की सूचना पर भरदाकला निवासी लक्ष्मी नारायण यादव पिता परदेशी राम यादव उम्र-40 वर्ष के द्वारा अवैध रूप से ग्राम भरदाकला बाजार चौक के पास अधिक मात्र में देशी प्लेन शराब को रखकर ब्रिकी कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे पुछताछ किया गया, जिसके कब्जे से कुल 35 पौव्वा देशी प्लेन शराब जिसकी कीमती कुल 2800 रू एंव ब्रिकी रकम 420 रू जुमला कीमती 3220 रू मिला जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई है। आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव के द्वारा धारा-34(2) आब.एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। इस कार्यवाही में सउनि आत्माराम धनेलिया, आरक्षक बनवाली राम साहू, कमलेश रावटे का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments