बस्तर. जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरिदों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीएसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, 13 मई को थाना क्षेत्र में आयोजित एक मेले में महिला गई हुई थी. उसी दौरान सामान खरीद वापस लौट रही महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक पीड़ित महिला को पहले से ही जानते थे. जान पहचान का फायदा उठाकर दोनों ही आरोपी महिला को अपने साथ नीलगिरी प्लांट की ओर ले गए. यहां पहले आरोपियों ने महिला को शराब पिलाई. फिर उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.वहीं मामले में पीड़िता की शिकायत पर नगरनार थाने में आरोपी निर्मल और डमरुधर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.