Homeअपराधदुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।,,,,,,,,,,,,,जंगल मे पीडिता का रास्ता...

दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।,,,,,,,,,,,,,जंगल मे पीडिता का रास्ता रोककर किया दुष्कर्म ।

खबर हेमंत तिवारी

. पाण्डुका / पुलिस अधीक्षक तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में बीते दिनांक 16 मई 2023 को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 14.मई को अपने घर से ग्राम पचपेडी पैदल जंगल रास्ते से बाजार गई थी।जब सब्जी भाजी खरीदकर वापस अकेले पैदल आ रही थी । तब शाम लगभग 07.30 बजे के आस पास नदिया खड छोटे झाड के जंगल के पास गांव का टेमन कमार नाम का लड़का मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ जबरदस्ती मेरे इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है। कि रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका के अपराध क्रमांक 57/23 धारा 341,506,376, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कथन के आधार पर थाना प्रभारी पांडुका निरीक्षक जय सिंह धुर्वे द्वारा तत्काल टीम गठित कर संदेही के ग्राम खरखरा कमारपारा जाकर घेराबंदी कर संदेही टेमन कमार को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने से अपने ही गांव की प्रार्थिया / पीडिता का रास्ता रोककर उसके इच्छा के विरुद्ध उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करना स्वीकार करने पर दिनांक 17.मई को आरोपी टेमन कमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर उप जेल गरियाबंद मे दाखिल किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक जयसिंह धुर्वे , संतराम साहू, प्रधान, भूषण बांधे,आरक्षक सतीश गिरी, देवराम मनहर की भुमिका रही ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments