थाना उतई की कार्यवाही, अवैध सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी गोंड़पेण्ड्री से गिरफ्तार

उतई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉ० अभिषेक पल्लव के दिशा निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उतई श्री मनोज प्रजापति के निर्देश पर टाउन पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि गोंडपेण्ड्री बांधा तालाब के पास एक व्यक्ति भगवानी यादव उतई निवासी द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहा है कि सूचना तस्दीकी पर रवाना हुए मुखबीर के बताये स्थान व हुलिया के अनुरूप एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम भगवानी यादव पिता स्व० रूपसिंह यादव उम्र 33 साल साकिन मिलपास उतई का रहने वाला बताया, गवाहों के समक्ष तलाशी पंचनामा तैयार कर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक गुलाबी रंग के कागज में अंको में लिखा सट्टा पट्टी के 01 नग पर्ची एवं नगदी रकम 2370 रू० बरामद कर जप्ती कार्यवाही व गिरफ्तारी कार्यवाही की गई। मामला जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 का होने तथा प्रकरण अजमानतीय जुर्म का पाये जाने से न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, प्र0आर0 1052 हेमन्त चंदेल, आर० क० 967 दुष्यंत लहरे एवं आर0 क0 1098 विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *