शासकीय प्राथमिक शाला कौही के 65%बच्चे ए व बी ग्रेड में,,,,प्रगति पत्रक देखकर बच्चों एवं पालकों के चेहरे खिले

**पालकों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के योगदान को सराहा*राज्य में चल रहे समाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में शिक्षकों के ड्यूटी लगने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला कौही का परीक्षा परिणाम मंगलवार 2 मई को बच्चों एवं पालकों को सौंपा गया। जिसमें 65%बच्चों ने ए और बी ग्रेड हासिल किए हैं तथा एक भी बच्चा ई ग्रेड में नहीं है।प्रगति पत्रक देखकर बच्चों एवं पालकों के चेहरे खिल गए तथा परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए पालकों ने विद्यालय के शिक्षकों के योगदान को सराहा। इस दौरान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के बैठक भी आहूत किया गया। जिसमें शिक्षा सत्र 2022-23 में बच्चों के परीक्षा परिणाम कक्षावार ग्रेड।सह संज्ञानात्मक क्षेत्र में भूमिका।शाला विकास योजना में प्रगति-उपलब्धियों में सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर विकास तथा कमजोरियों में शाला के बाहर शिक्षा अवसर में कमियां का चिन्हांकन करते हुए आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु कार्ययोजना में पूर्व के शेष विकास योजना को पूरा करने पर जोर देते हुए पदोन्नति से रिक्त हो रहें शिक्षक पदों की प्रतिपूर्ति।शाला के अंदर व बाहर शिक्षा के अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर देते हुए शत् प्रतिशत दर्ज -उपस्थिति व शुन्य प्रतिशत अप्रवेशी-शाला त्यागी लक्ष्य पर कार्य करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा गांव के ग्रामीणों के महत्वपूर्ण दस्तावेज दाखिल खारिज रजिस्टर के दीमक से हुए जीर्णोद्धार हेतु पुनः लेखक/कापी करवाने, क्षतिग्रस्त छत के पुराने सरिया नीलामी से प्राप्त राशि से साउंड सिस्टम व सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने। छत के क्रांक्रीट मटेरियल से ओपन मंच,क्यारी व रसोई शेड में दीवाल-गेट निर्माण,हैण्डवास पाइंट, वाटर हार्वेस्टिंग,कचरा गड्ढा हेतु पंचायत प्रतिनिधियों से उचित पहल करने उपस्थित पालकों ने चर्चा पश्चात सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।इस अवसर पर उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, विधायक प्रतिनिधि श्रीमती मुकेश देवी जोशी, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानूराम साहू, श्रीमती भानमती कुर्रे, शिक्षा मित्र टेमन निषाद सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *