. दिनांक 24.04.2023 को प्रार्थी थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी को अज्ञात आरोपी द्वारा दिनांक 23.04.2023 को नाबालिक जानते हुए इनके अभिरक्षा से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना पर लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम ने नाबालिक गुम/अपहृता (बालिका) को दिनांक 29.04.2023 को लखनउ (उत्तर प्रदेश) से आरोपी दुर्गेश रजक के कब्जे से दस्तयाब कर बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी दुर्गेश रजक द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर लखनउ (उत्तर प्रदेश) ले जाकर इसके इच्छा के विरूद्ध लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण धारा 366,376, 376 (2)एन, भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पाये जाने से प्रकरण में जोडी गई। आरोपी दुर्गेश रजक को आज दिनांक 30.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा हैं। *आरोपी –* *1. दुर्गेश रजक पिता स्व. अजय रजक उम्र 21 साल।*