(शिकसा नृत्य प्रशिक्षण का समापन व नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन) शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बच्चों के नृत्य प्रतिभा को निखारने के लिये निःशुल्क 10 दिवसीय “नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने संयोजन में किया गया जिसका समापन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन शास.उच्च.माध्य.शाला अंजोरा (ख) दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता कल्याणी शर्मा प्राचार्य शास.उ.मा. शाला अंजोरा(ख), विशेष अतिथि के रूप में श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल फाउंडेशन व स्टील बर्तन बैक, प्रमोद जैन अध्यक्ष सक्षम जन फाउंडेशन, रेखा कटियार सेवानिवृत्त व्याख्याता अंजोरा (ख), नीता त्रिपाठी प्रातांध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिकसा, गोपाल ध्रुव मीडिया प्रभारी शिकसा, निर्मला परगनिया समाज सेविका आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर किया गया वही उषा भट्ट संयुक्त सचिव शिकसा द्वारा सरस्वती वंदना व दर्शना सावडे व्याख्याता मानसरोवर द्वारा राजगीत की प्रस्तुति किया गया । सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने नृत्य प्रशिक्षण के विषय में विस्तार से बताया सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है वही नृत्य प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा है। नृत्य प्रशिक्षण में ही 100 से अधिक बच्चों ने अपनी सहभागिता दिया। जिलाध्यक्ष होरीलाल चतुर्वेदी ने अपने उदबोधन में सभी को प्रेरित करते हेतु अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कहा व शिकसा के साथ जुड़कर प्रतिभा निखारने की अपील किया। विशेष अतिथि रेखा कटियार, प्रमोद जैन, श्रद्धा साहू, नीता त्रिपाठी, मोहन लाल साव, उषा भट्ट , गोपाल धुव, मनोज कुमार गुप्ता, प्रकाश चन्द्र चेलक आदि ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए बधाई दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कल्याणी शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा जो छुपे हुए प्रतिभा को निखार रहा है जो कम समय में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं । संयोजक आस के संयोजन में प्रतिभा निखारने का सराहनीय कार्य हो रहा है जिसके लिये बधाई के पात्र हैं । नृत्य प्रतियोगिता में कई टीम ने भाग लिया जिसमें बालाजी पब्लिक स्कूल,प्राथमिक, पूर्व माध्य शाला व हाईस्कूल अंजोरा सहित महमरा, निकुम आदि के बच्चों की उत्कृष्ट प्रस्तुति रही। जिसमें प्रथम स्थान सामूहिक नृत्य बीना, दीपिका, अनिता, ऐश्वर्या, चंचल व गीताजंली के ग्रुप, द्वितीय स्थान टोमेश देशमुख व तृतीय स्थान चंचल, मधु, पायल व बरखा के ग्रुप ने प्राप्त किया। प्रशिक्षक करण कुमार साहू नृत्य निर्देशन मोर भंवरा डांस ग्रुप अंजोरा, कार्यक्रम को रंगीन बनाया नृत्य प्रशिक्षण के लिये करण साहू व खिलेश्वर साहू को निर्णायक के लिये सम्मानित किया गया। वहीं श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल स्टील बर्तन बैक को उनके पर्यावरण संरक्षण के लिये गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिये संयोजक देवांगन सहित शिकसा ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करण साहू व आभार प्रदर्शन डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने किया। इस अवसर पर वंज्ञा, काव्या, रूसी, गरिमा, छाया, हर्षिता,हेतल, सौम्या, साक्षी, रानी, मोनिका, याशिका, युगल किशोर, तनिष्क, रूद्र, भूपेन्द्र, सौम्य, यशरत, आदित्य, झरना जांगड़े, संजना चक्रधारी, मीनाक्षी निषाद, नीरा यादव, बिन्दा यादव, बबनी यादव, देविका साहू, ऐश्वर्या यादव, माहेश्वरी यादव, आंचल यादव, तेजेश्वरी यादव,भूमिका सिंह,कशिश डहरे, ममता यादव, गीतांजलि गोस्वामी, डिम्पल विश्वकर्मा, कुनाल देशमुख, अजय साहू, कुनाल यादव, अजय साहू, कुनाल यादव, किशन कुमार, तेजराम यादव, भूमिका साहू, झरना देशमुख, तमन्ना निषाद, बरखा यादव, भावना साहू, पूनम, प्रियंका निषाद, मधु यादव, डिम्पल यादव, मुस्कान साहू, ज्योति साहू, घमिता साहू, मोनिका कौशिक, सुमन निषाद, स्नेहा सिंह, भूमिका निषाद, रत्ना ठाकुर, डिम्पल साहू, टिकेश्वरी देशमुख, गायत्री साहू, अमृता यादव, नेहा यादव, धरनी साहू, रविना यादव, अनुराधा जोशी, मीरा चौहान, चंचल साहू, पायल यादव सहित कई बच्चों ने अपनी सहभागिता नृत्य प्रशिक्षण व नृत्य प्रतियोगिता में दिया।