प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता किश्त ,गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन मान के बेसिक पर दिए जानें की मांग रखी

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से महंगाई भत्ता किश्त ओर गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन मान के बेसिक पर दिए जानें निर्णय लेने मांग रखी है गौरतलब हो कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को 33%महंगाईभत्ता मिल रहा है जबकि विघुत मंडल के अधिकारी कर्मचारियों और केन्द्र के कर्मचारियों वर्तमान में 42%महंगाई भत्ता मिल रहा है प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य के कर्मचारियों के लिए निर्णय लेने का समय आ गया है अधिकारी कर्मचारियों में महंगाई भत्ता किश्त ओर गृहभाडा भत्ता सातवें वेतन मान के बेसिक से दिए जानें वालीं मांग पूरी नहीं होने से रोष व्याप्त है असलम ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रशासनिक अधिकारी सही जानकारी नहीं देते हैं अपने हितो के संबंध में प्रशासनिक अधिकारी निर्णय कराने तुरंत आदेश करा लेते हैं प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता किश्त ओर गृहभाडा भत्ता जैसे मामलों में वित्तीय भार का अड़चन लगा देते हैं प्रदेश महामंत्री असलम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर सभी कैबिनेट मंत्री और संसदीय सचिव ओर विधायकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के सवा दो लाख अधिकारी कर्मचारी भी इसी प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेञो के मतदाता है उनका भी हक है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सभी संवर्गों को उम्मीद रहती है स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 13 माह का वेतन पुलिस विभाग के भांति देने की मा़ग पर विचार नहीं हुआ जिससे बडी निराश हुईं है चुनाव आगामी कुछ माहो में होने है अधिकारी कर्मचारियों महंगाई भत्ता मा़ग रहे ए उनका नैतिक अधिकार है अपनी मांगों पर आवाज उठाना कर्मचारी संगठनों का दायित्व है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील है विभिन्न वर्गों की मांगों को पूरा किए हैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास को उनके कार्य काल में उन्नति हुई है इसलिए अधिकारी कर्मचारियों को अपनी मांगों पर कब पूरी होगी नज़र टिकी हुई है मांग करने वालों में संरक्षक ओ पी शर्मा,प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा ,आर डी दीवान, पी सी जेम्स, भूपेंद्र राय, प्रमेश पाल, रविन्द्र तिवारी, प्रदीप बोगी, अश्विनी गुर्देकर, श्रीमती सविना मंसूरी, अनिल पांडेय, श्रीमती प्रदीपी सरकार,एस के पांडेय, राजेन्द्र यादव,एम के देवांगन, सतीश पसेरिया, श्रीमती श्यामा देवी,जी मोहन राव,अजय नायक,दीपक गायकवाड़, सत्येन्द्र गुप्ता, राघवेन्द्र साहू,कु अन्नू राव, कविता मसीह,अजय परिहार,खिलावन चंद्रकार, चंद्र कांता साहू ,एम आर शेख,एम पंडैया , जाकिर हुसैन, तुफ़ान अली, श्याम सुंदर सोनी,बुंदेला,रवि ठाकुर,बी के शुक्ला , सहित पदाधिकारी ने की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *