डौंडी के ग्राम पचेड़ा में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 24 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत

युवती को नांदगांव के मेडिकल कॉलेज से रायपुर ले जाते समय हुई संदेहास्पद मौत

मृतिका के शरीर को वापस मेडिकल कॉलेज लाने के बजाय एम्बुलेंस ने छोड़ा गांव

ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवती के मृत शरीर को गांव से 3 किमी दूर दफनाया

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम पचेड़ा में बने क्वारेंटाईन सेंटर में रह रही 24 वर्षीय प्रवासी युवती की आज संदेहास्पद मौत हो गई हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में युवती के मृत शरीर को ग्राम से 3 किमी दूर दफना भी दिया हैं। मृतक युवती हाल ही में हैदराबाद (तेलंगाना) राज्य से लौटी थी।

News24carate.com को मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती विगत कुछ महीनों से बीमार चल रही थी। जिसका इलाज़ जिला अस्पताल बालोद में जारी था किंतु युवती की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से युवती को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया था लेकिन युवती की स्तिथि वहां भी नही सुधरने की वजह से उसे रायपुर रिफर किया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से एम्बुलेंस के जरिये रायपुर ले जाते समय मेडिकल कॉलेज से 4 किमी दूरी पर ही युवती ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद युवती को वापस मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव लाने के बजाय उसे ग्राम पचेड़ा लाया गया और ग्रामीणों ने आनन फानन में ग्राम से 3 किमी दूर युवती के मृत शरीर को दफना दिया।

बताया जा रहा है कि युवती को खांसी बहुत ज्यादा थी। वही मृत युवती की अभी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी नही आई हैं जिससे युवती की मौत पूरी संदेहास्पद हो गई हैं। वही युवती की मौत से प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *