मनेंद्रगढ़। कोरिया जिले में खडग़वां ब्लाक अंतर्गत ग्राम गढ़तर में बुधवार शाम करीब छह बजे छुई खदान में घुसकर मिट्टी निकाल रहे चार ग्रामीणों की मौत हो गई। चार अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक ग्रामीण लापता है। जिसकी पता साजी की जारही है । गढ़तर के मौहारीपारा रोड स्थित लोहरिया नदी के पास अवैध छुई मिट्टी खदान है। शाम करीब 6 बजे अचानक छुई खदान धसक गई। हादसे में 5 महिला-पुरुष छुई मिट्टी की बड़ी चट्टानों के नीचे दब गए। छुई खदान के बाहर मौजूद अन्य लोगों व बच्चों ने दौड़कर इसकी जानकारी गांव में दी। सूचना पर बड़ी संख्या में गांववाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थोड़ी ही देर में खडग़वां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा जेसीबी की मदद से मलवे को हटाया गया। कुछ देर खुदाई के बाद चार ग्रामीणों को बाहर निकाल लिया गया। सभी मृत मिले। पांचवें दबे ग्रामीण की तलाश की जा रही है। जेसीबी से की गई खुदाई के बाद चार ग्रामीणों का शव बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं मीराबाई ग्राम गढ़तर, मानमती ग्राम गढ़तर, राम सुंदर ग्राम देवानीबांध शामिल हैं।चौथे मृतक एवं लापता पांचवें ग्रामीण के नाम का पता नहीं चल सका है। देर शाम तक रेस्क्यू अभियान जारी था एवं पुलिस टीम मौके पर ग्रामीणों के साथ मौजूद थी। प्रशासनिक अमले के अधिकारी भी चिरमिरी व खडग़वां से मौके पर पहुंच गए हैंमुख्यमंत्री ने जताया शोक : जिला प्रशासन को हर संभव मदद के दिए निर्देशमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे में मृतकजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।