भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा हाई स्कूल का निर्माण आहत निर्माण से छड़ गायब,,,,,,,,,,,,,,,,जिला पंचायत के सामान्य सभा में उठा था मुद्दा,ना जांच हुई ना कार्यवाही

खबर हेमंत तिवारी छुरा (पाण्डुका)/ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत लोहझर में बीते लगभग 2 वर्ष पूर्व बने हाई स्कूल भवन में अभी से दरांरे दिखने लगी है ।और यह भवन भी हमेशा की तरह विभाग के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया यह भवन ठेकेदार द्वारा बनाया गया है । जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों व इंजीनियर की देखरेख में बना है।पर मिलीभगत की होने की वजह से निर्माण कार्यों में भारी कोताही बरती गई इस वजह से निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन कार्य किया गया है । जिसका नतीजा ये दरारें है ।सबसे बड़े चौकाने बाल वाली बात यह है कि भवन निर्माण के साथ_ साथ लगभग 70 मीटर कि आहता निर्माण भी किया गया है और इस अहाता निर्माण छड़ का इस्तेमाल किया जाना था ।पर जनभूचकर छड़ नहीं डाला गया है । या कहे किसे लाभ पहुंचने के लिए निर्माण कार्य के स्टीमेट होने के बावजूद छड़ क्यों नही डाला गया । जबकि छड़ डालने से यह आहता और मजबूत होता वही विभाग के इंजीनियर की माने तो एस्टीमेट के अनुसार अहाता निर्माण में छड़ डालना था ।पर लोहे।की अधिक कीमत की वजह से नहीं डाले । और आहता निर्माण में अभी से कई।जगह दरारे साफ साफ दीख रहा है ।तथा लाखो के इस कार्य में कही पर भी सूचना बोर्ड नही लगाया गया है ।इस घटिया निर्माण को लेकर विगत कुछ माह पूर्व जिला पंचायत के सामान्य सभा में एक जिला पंचायत सदस्य ने यह घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया था ।पर जनाब यह गरियाबंद जिले का छुरा ब्लॉक है । इस तरह के मुद्दे उठने के। बाद भी कभी उन पर कार्यवाही नहीं होती क्योंकि विभाग के अधिकारी कर्मचारी यह बात जानते हैं । कुछ दिन चिल्लाएंगे और शांत हो जाएंगे । और एसे जनहित के मुद्दे को ब्लॉक के कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही देते और जनहित के मुद्दों को कभी नहीं उठाते केवल आयोजन तक ही सुर्खिया बटोरते है । कहने को तो गांव में ही बड़े-बड़े नेता हैं पर उन्होंने ने भी कभी जनहित के मुद्दों को नहीं उठाने की जहमत नहीं उठाई । ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत लोहझर में बने।यह हाई स्कूल भवन लगभग 74 लाख के आसपास की थी इंजीनियर साहब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कम राशि में हमने भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया अहाता निर्माण में लोहे की कीमत उस समय ज्यादा थी इसलिए छड़ नहीं डाला गया है। जब कि हमने भवन को बहुत ही कम राशि में बनाकर तैयार कर लिया और शासन का पैसा भी बचा लिया ।। ऐसे में एक बार फिर आदिवासी विकास खंड छूरा में पीडब्ल्यूडी विभाग की इस कार्य को लेकर चर्चा तो है पर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि या जिम्मेदार लोग इस मुद्दे को नहीं उठाए और फिंगेश्वर विकासखंड की एक जिला पंचायत सदस्य।ने इस निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया था ।पर ना जांच हुई ना कार्यवाही जिस कारण विभाग को मनमानी करने की खुली छूट मिल जाती है।और ऐसे लोग शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल भवन निर्माण को भी नही छोड़ते ।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, वही इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के, पी, सकारिया छुरा से पूछे जाने पर बताया कि भवन निर्माण बहुत जल्दी पूरा कर लिया गया है।और और हमने कम राशि में भवन तैयार कर लिया कही कही पर छोटी छोटी दरारें होंगी तो उसको ठीक करवा देंगे । वही आहता निर्माण में छड का इस्तेमाल होना था एस्टीमेट में है पर लोहे की कीमत अधिक होने से ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *